लाइब्रेरी असिस्टेंट व अन्य पदों पर निकली भर्ती

 


 इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 232 वैकेंसी को भरा जाना है। जिसमें से 138 वैकेंसी हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट, 84 वैकेंसी गृह विभाग और 10 वैकेंसी हॉस्पिटैलिटी एंड प्रोटोकॉल डिपार्टमेंट से होगी। I

नई दिल्ली। जम्मू एंड कश्मीर डिपार्टमेंट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड, जेकेएसएसबी ने जूनियर असिस्टेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट व अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए किया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 31 जनवरी, 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 232 वैकेंसी को भरा जाना है। जिसमें से 138 वैकेंसी हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट, 84 वैकेंसी गृह विभाग और 10 वैकेंसी हॉस्पिटैलिटी एंड प्रोटोकॉल डिपार्टमेंट से होगी। कैंडीडेट्स के पास आखिरी तारीख तक या उसके पूर्व सक्षण प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। निवास प्रमाण पत्र निर्धारित फॉर्मेट में ही होना चाहिए। कैंडीडेट्स को नेट बैंकिंग के जरिए 350 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क अदा करना होगा। रजिस्ट्रेशन शुल्क नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए अदा किया जा सकता है।

Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है