यातायात नियमों की जानकारी दी गई
सुकेत । कस्बा सुकेत में थाना अधिकारी नारायण सिंह हाडा ने सीएसी चिकित्सकों को संयुक्त रूप से दुर्घटना के उपचार की सम्पूर्ण जानकारी दी एवं यातायात नियमों की समझाईश की गई। मोटर साइकिल सवार को हेलमेट लगाना, मास्क का प्रयोग करना, गाड़ी के कागजात, लाइसेंस आदि ट्राफिक नियमों का पूर्णतया पालन करना चाहिए।