जिला कलक्टर ने महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक अंग्रेजी विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
हनुमानगढ़। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने शनिवार को महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) स्कूल कोहला व कैनाल कॉलोनी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने बच्चों की पढाई अंग्रेजी माध्यम से अच्छे से होने या नहीं होने को लेकर निरीक्षण किया। साथ ही स्कूल का संचालन कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप होने को लेकर निरीक्षण करने समेत विभिन्न कक्षाओं का भी विजिट किया। जिला कलक्टर ने स्कूल की आईसीटी लैब, ऑनलाइन क्लास स्माइल 2, मूवमेंट रजिस्टर, वॉशरूप समेत विभिन्न निरीक्षण किएजिला कलक्टर ने बताया कि स्कूल में बच्चों की पढ़ाई अच्छी हो रही है। बच्चे और स्कूल का स्टॉफ अंग्रेजी में वार्तालाप कर पा रहे थे। वहां सभी व्यवस्थाएं भी अच्छी पाई गई। कोरोना गाइड लाइन की भी पालना की जा रही थी। बच्चों से मुखातिब होने पर बच्चों ने कहा कि उन्हें अब फेस टू फेस पढ़ाई करना अच्छा लग रहा है। जिला कलक्टर ने बताया कि अभी स्कूल प्राथमिक स्टेज में हैं। लिहाजा जो भी कमियां स्कूल में पाई गई हैं उनमें जल्द ही सुधार कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर जाकिर हुसैन के साथ सीडीईओ तेजा सिंह गदराना, कैनाल कॉलोनी स्कूल के प्रिंसिपल गुरमीत बरार, कोहला स्कूल के कार्यवाहक प्रिंसिपल हरपाल शर्मा समेत अन्य स्टॉफ मौजूद था।