मेड़तासिटी में हुए सामुहिक दुष्कर्म के खिलाफ शाह समाज के प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में दिया ज्ञापन
बारां। राजस्थान के नागौर जिले के मेड़तासिटी में शाह समाज की एक नाबालिग बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ शाह अल्वी एसोसिएशन में आक्रोश नज़र आया। 22 जनवरी को शाह अल्वी एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष शाह रशीद अल्वी व यूथ प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल रीगल के नेतृत्व में आज बारां में शाह अल्वी एसोसिएशन के बैनर तले जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की जाए। इस दौरान एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शाह रशीद अल्वी, प्रदेश यूथ अध्यक्ष इकबाल रीगल, शाह समाज बारां सदर मोहम्मद शाहिद, डॉ. वसीम अहमद शाह, सिद्दीक बाबा, सलीम कादरी, लियाकत अली आदि उपस्थित रहे।