नरेगा कार्य सलावद पंचायत
सुकेत । ग्राम संचायत सलावद में नरेगा कार्य चल रहा है जहां न सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो रही है, न ही मास्क का प्रयोग हो रहा है। नरेगा कार्य में तलाई की खुदाई चल रही है। बड़ी बड़ी पाल बनाई जा रही है। इसमें मवेशियों को पानी मिल सकेगा।