सुकेत में निजी चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज
सुकेत। कस्बा सुकेत में निजी चिकित्सक ने महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। थाना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी सुहानी पत्नी इरशाद उम्र 21 ने डॉ. रोहित यादव उर्फ सन्नी पर रिपोर्ट दर्ज करवाई की। मैं इलाज करवाने गई थी तब डॉ. सन्नी ने मेरे साथ छेड़छाड़ की गई, मुझे बुखार व सिरदर्द हो रहा था । धारा 354 भादस के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस द्वारा डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी थाना अधिकारी हाडा ने दी है।