सुकेत में हत्या के मामले में फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार किया ।
सुकेत। कस्बा सुकेत में मृतक सत्यनारायण गुर्जर की हत्या हुई थी उसमें दो अपराधी फरार चल रहे थे। झालावाड़ निवासी सतु उर्फ सत्यनारायण भील निवासी छोटी रायपुर को निरुध किया गया। जिसको बाल न्यायालय कोटा भेजा गया । बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है।