पूरा काम पूरा दाम अभियान के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न
झंझुनूं। राजस्थान सरकार के विशेष अभियान पूरा काम पूरा दाम को सफल बनाने के लिये शनिवार को पंचायत समिति झुंझनूं, अलसीसर, नवलगढ़ एवं उदयपुरवाटी के कनिष्ठ एवं सहायक अभियंताओ का प्रशिक्षण जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयप्रकाश नारायण के निर्देशानुसार अधिशाषी अभियंता शुभकरण सिंह द्वारा पंचायत समिति सभागार झंझनूं मे दिया गया। जिसमे महानरेगा अन्र्तगत जिले मे होने वाले विभिन्न कार्य जैसे जोहड खुदाई, चारागाह विकास, खाई फेसिंग, अपना खेत अपना काम, ग्रेवल सडक आदि कि श्रमिक वाइज टास्क निकालना उसका माप करना, समुह माप, मैट, श्रमिकों को ट्रेनिंग देना आदि के बारे में बताया गया। इसके बाद नरेगा अर्न्तगत पुरोहितो की ढाणी पंचायत के गिरजाना जोहड़ चन्दपुरा मे चल रहे चारागाह विकास कार्य पे फील्ड ट्रेनिंग दि गई जिसमे पंचायत समिति झुंझनूं के सहायक अभियंता प्रेमबिहारी माथुर, अमित चौधरी, उदयपुरवाटी के सुखवीर सिंह, नवलगढ़ के जनरेल सिंह, अलसीसर के राजेंद्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता प्रेम, नरेश, नरेन्द्र, राममेहर, नेहा, नूतन, मुकेश, संजय, अनिल आदि उपस्थित रहे। ये अब ग्राम पंचायतो को ट्रेनिंग देंगे जिससे ग्रास लेवल के कामिको का अभियान की पूरी जानकारी हो और श्रमिकों को प्रोत्साहित कर टास्क वाइज पूरा काम कराया जा सके जिससे नरेगा श्रमिकों को पूरा दाम मिल सके।