पाली में हो रही है अल्पसंख्यक समाज की अनदेखी

 

  पाली। जिले में कांग्रेस सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समाज की हो रही अनदेखी को लेकर पाली समस्त मुस्लिम समाज के सदर व प्रतिपक्ष नेता हकीम भाई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मुस्लिम समाज को सरकार में उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की है। अपने पत्र में सदर हकीम भाई ने बताया कि पिछले तीस सालो से पाली जिले में काग्रेस द्वारा मुस्लिम समाज की अनदेखी की जा रही है। जब जब काग्रेस की सरकार बनी है तो मुस्लिम समाज ने अपना पूरा सहयोग दिया है। उसके बावजूद पाली में मुस्लिम समाज अनदेखी होती रही है ऐसे में मुस्लिम समाज की मांग है कि यूआईटी का चेयरमैन मुस्लिम समाज से बनाया जाए। वर्तमान में केवल पाली विधानसभा की बात की जाए तो यहां 30 हजार मुस्लिम मतदाता है, उसके बावजूद अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समस्त मुस्लिम समाज की ओर से यह मांग की जा रही है कि यूआईटी चेयरमैन पद पर मुस्लिम समाज से ही किसी काबिल व्यक्ति को यूआईटी चेयरमैन बनाया जाए अन्यथा यह तय है कि मुस्लिम समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है