राजकीय बालक बॉयस उच्च माध्यमिक विद्यालय सुकेत के भवनों में घटिया निर्माण
सुकेत। कस्बा सुकेत में बॉयस स्कूल बाउण्ड्रीवाल के अन्दर
दो कमरे एवं बमरादे का निर्माण कार्य चल रहा है। यह कार्य दो कमरा बरामदा का
निर्माण समसा द्वारा कार्य करवाया जा रहा है। यह जानकारी स्कूल स्टाफ के टीचरों
द्वारा दी गई है। जिस निर्माण सामग्री घटिया किस्म की मापदण्ड के अनुसार नहीं है।
ठेकेदार द्वारा निर्माण सामग्री में क्रेशर मशीन की डस्ट (धूल) कालीचाट एवं गिट्टी
सीमेंट द्वारा लेन्टर डाले जा रहे हैं और सीमेंट की ईंटें भी घटिया किस्म की लगाई जा रही है। ईंटें
मापदण्ड के अनुसार नहीं है। जानकारी देते हुए बताया कि चुनाई होने के बाद तराई भी
नहीं की जा रही है जिससे दिवारों में मजबूती आए। एक ट्रॉली बजरी (बनास) की उपर
प्लास्टर के लिए उपयोग की जाए ताकि पता चल सके।
इस सिलसिले में डीपीसी संजय मीणा से बात हुई तो बताया कि
मैं सिविल वर्क्स नहीं देखता हूं। डीईओ से बात करे।
स्कूल का कमरा अश्वनी मेहता
ठेकेदार का कहना है कि हम जा अच्छा निर्माण करवा रहे हैं। मापदण्ड के हिसाब द्वारा
से हो रहा है आप चाहे तो लेब में जाकर जांच की करवा लो।
निर्माण कालीचाट एसडीएम
देशलदान से इस संदर्भ में बात की तो और एसडीएम ने कहा कि हम इसकी जांच करवाते हैं।