मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर जिला कलक्टर ने ली बैठक, कई एजेंडों पर लगाई मुहर
हनुमानगढ़। जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य, मानचित्र अनुमोदन व अन्य सुविधाओं के संपादन को लेकर जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक लीजिसमें जिला चिकित्सालय से 10 किमी दूर संगरिया बाइपास पर 25 एकड़ भूमि पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण किए जाने का अनुमोदन टाउन प्लानर के द्वारा किया गया। वहीं बैठक में मेडिकल कॉलेज के पास विद्यालय की चार दिवारी एवं प्रवेश द्वार को तोडने बिजली के खंभों व तारों को स्थानांतरित करने. सिंचाई विभाग के खाले को स्थानांतरित करने, पानी की सप्लाई हेतु भूमि को चिह्नित करने, नगर परिषद के द्वारा मेडिकल कॉलेज की भूमि के नजदीक नवीन सड़क का निर्माण, जिला चिकित्सालय के पास चिकित्सक व नर्सिंग स्टॉफ के पुराने आवास की जगह नए आवास निर्मित लगाई मुहर करने समेत कई निर्णय लिए गए। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि नगर परिषद ने बिजली विभाग को खंभे हटाने व तारों को शिफ्ट करने को लेकर पैसा जमा करवा दिया है। साथ ही नगर परिषद को निर्माण व फायर एनओसी देने का निर्देश जिला कलक्टर के द्वारा दिए गए। बैठक में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन के अलावा एडीएम अशोक असीजा,नगर परिषद कमीश्नर श्रीमती पूजा शर्मा, पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा, एसई पीडब्ल्यूडी गुरनाम सिंह, एसई पीएचईडी पीसी मिढ़ा, एसई बिजली एमआर बिश्नोई, एसई सिंचाई, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, मेडिकल ज्यरिस्ट डॉ शंकर सोनी. टाउन प्लानर राकेश मातवा शामिल थे