है खुद से प्यार तो कीजिए सौंदर्य निखार
![]() |
(1) चंदन का पेस्ट आँबा हल्दी को एक साथ मिलाकर चेहरे की मालिश करें 15 मिनट सुखाकर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें यह टिप्स साधारण त्वचा के लिए है।
(2) आधा चम्मच शहद 1 अंडे की जर्दी दो बूंद नींबू का रस एक साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें यह उपाय तैलीय त्वचा के लिए है।
(3) आधा चम्मच शहद एक चम्मच अंडे की सफेदी दो बूंद नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगा ले सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें यह उपाय रूखी त्वचा वालों के लिए है।
(4) 1 चम्मच दूध 3 बुंद गिलेसरीन 6 बूंद गुलाब जल यह सब एक साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के बाद चेहरा धो लें यह उपाय सभी तरह की त्वचा वालों के लिए है।
आरजू ब्यूटी पार्लर बारा। 9521369604