Posts

Showing posts from February, 2021

पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को मिली बीमार मां से मिलने की इजाजत

  कप्पन किसी भी मीडिया हाउस और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी कोई इंटरव्यू नहीं दे सकेंगे        नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने जेल में बंद पत्रकार सिद्दीक कप्पन को अपनी 90 वर्षीय बीमार मां से मिलने की इजाजत दे दी है। केरल यूनियन फॉर वर्किंग जर्नलिस्ट की याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोवड़े की बैंच ने ये फैसला सुनाया। कोर्ट के आदेश के बाद कप्पन पांच दिन के लिए अपनी मां से मिलने केरल जा सकेंगे। कोर्ट ने इस दौरान कप्पन को अपने संबंधियों के अलावा किसी से भी मिलने से मना किया है। कप्पन किसी भी मीडिया हाउस और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी कोई इंटरव्यू नहीं दे सकेंगे। सुनवाई के दौरान सिद्दीक के वकील कपिल सिब्बल कोर्ट में मौजूद रहे। गौरतलब है कि हाथरस मामले की रिपोर्टिंग के लिए जा रहे केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन और तीन अन्य को मथुरा पुलिस ने पांच अक्तूबर को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया था , जब वे दलित लड़की के परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए हाथरस जिले में स्थित उसके गांव जा रहे थे। बता दें कि हाथरस में एक दलित लड़की से सामूहिक बलात्कार की घटना हुई थी...

छात्रा सुमैरा बानो को मिला इन्दिरा प्रियदर्शनी अवॉर्ड

Image
            एक लाख रुपए प्रोत्साहन के लिए भी मिले           नसीराबाद (अजमेर)। सुमैरा बानो ने इस वर्ष अजमेर जिले में 12 वीं कक्षा में 97.40 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शिक्षा विभाग ने सुमैरा बानो को इन्दिरा गांधी प्रियदर्शनी अवॉर्ड से सम्मानित किया है और साथ में एक लाख रुपए नकद प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किए हैं। सुमैरा बानो द्रोपदी देवी स्कूल नया बाजार अजमेर की छात्रा है और मिर्जा सलीम बेग की बेटी है।

झोटवाड़ा में 4 एवं मालवीय नगर जोन में 2 मैरिज गार्डन सीज

       जयपुर। नगर निगम ग्रेटर जयपुर के झोटवाड़ा एवं मालवीय नगर जोन में गृहकर नगरीय विकास कर तथा लाईन्सेंस फीस बकाया होने पर 6 मैरिज गार्डनों को सीज किया गया। जोन एवं सतर्कता शाखा द्वारा संयुक्त रूप से की गई इस कार्यवाही के तहत मालवीय नगर जोन में महावीर नगर स्थित मोहन वाटिका एवं एसएल मार्ग स्थित जयपुर हैरिटेज मैरिज गार्डन को सीज किया गया। दोनों मैरिज गार्डनों का क्रमश: 83 हजार एवं 3 लाख 51 हजार का शुल्क बकाया चल रहा था। उपायुक्त सुरेष चैधरी ने बताया कि दोनों मैरिज गार्डन संचालकों द्वारा राशि जमा करवाने पर सीज खोल दी  गई। इसी प्रकार झोटवाड़ा जोन में बजरी मण्डी स्थित हरि ओम मैरिज गार्डन , निवारू रोड़ स्थित शिव कुंज तथा विवाह पैराडाईज एवं बिन्दायका स्थित सिद्धि विनायक मैरिज गार्डन को शुल्क बकाया होने पर सीज किया गया। उपायुक्त जगत राजेश्वर ने बताया कि हरि ओम मैरिज गार्डन संचालक द्वारा बकाया 2 लाख 47 हजार रूपये का शुल्क जमा करवाने पर सीज खोल दी गई। आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव ने जोन उपायुक्तों एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिन विवाह स्थलों पर शुल्क ...

डॉ. वाजिदा तबस्सुम बनेगी अमेरिका की यूनिवर्सिटी में डीन

Image
            जयपुर। सुजानगढ़ की बेटी डॉ. वाजिदा तबस्सुम अब अमेरिकन यूनिवर्सिटी की डीन बनेगीतबस्सुम अमेरिका में न्यूरो मस्कूलर व स्केलेटल स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं। इंजीनियर मोहम्मद ईसाक तगाला की बेटी वाजिदा अमेरिका में ब्रिजपोर्ट व यूक्रोन कनेटिकट विश्वविद्यालय से एमएस , न्यूरोलॉजी व रेडियोलॉजी में पीएचडी किया है। डॉ. वाजिदा तबस्सुम को सभी परीक्षाओं में गोल्ड मेडलिस्ट रहने का गौरव हासिल किया है। डॉ. वाजिदा इस समय अमेरिका के सैट जोसेफ यूनिवर्सिटी से योग्यता वृद्धि के लिए चार वर्षीय पाठ्यक्रम में अध्ययनरत है। इस पाठ्यक्रम के अब तक हुए हर सेमेस्टर में वाजिदा ने करीब 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। डॉ. वाजिदा की शानदार अकादमिक उपलब्धि व उच्च बौद्धिक स्तर को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने  उनका नाम इंटर डिसिप्लिनरी हेल्थ एंड साइंस स्कल के लिए अपने डीन्स की सची में शामिल किया है। इस संबंध में यनिवर्सिटी ने वाजिदा को एक खत लिखा है। डॉ. वाजिदा ने शुरुआती पढ़ाई कोलकाता में ही की। उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गई। कन्हैयालाल सेठिया ने कॅरियर बनाने के लिए उसके परिजनों व उ...

नागौर की साइमा सैयद बनीं देश की पहली महिला वन स्टार राइडर

Image
                 जयपुर। हॉर्स राइडिंग के क्षेत्र में राजस्थान की उभरती हुई घुड़सवार साइमा सैयद ने देश में इस क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा है। एक्वेस्ट्रीयन फेडरेशन ऑफ इंडिया और आल इंडिया राजस्थानी हॉर्स सोसाइटी के गुजरात चेप्टर के तत्वावधान में गुजरात के अहमदाबाद में ऑल इंडिया ओपन ऐंड्यूरेन्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस में नागौर निवासी साइमा ने मारवाड़ी घोड़ी अरावली पर सवारी कर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 80 किलोमीटर की इस स्पर्धा में देश के विख्यात घुड़सवारों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा करते हुए कांस्य पदक के साथ इस रेस में क्वालीफाई किया। सायमा सैयद देश की पहली महिला घुड़सवार बन गई है जिसने ये उपलब्धि प्राप्त की। इससे पूर्व साईमा ने 40 किलोमीटर 60 किलोमीटर और 80 किलोमीटर की प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करते हुए क्वालीफाई किया था। वन स्टार राइडर बनने के लिए 40 और 60 किलोमीटर की एक एक और 80 किलोमीटर की दो प्रतियोगिताओं में क्वालीफाई  करना होता है। एक और उल्लेखनीय बात ये है कि घडसवारी की एंड्यूरेंस प्रतियोगि...

अजमेर दरगाह पर पेश की गई खास-ओ-आम की चादरें

Image
  हजरत मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी जिन्हें ख्वाजा गरीब नवाज के नाम से भी जाना जाता है। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती इस्लाम धर्म के एक ऐसे महान सूफी संत रहे है। जिन्होने इस्लाम के सुखते दरख्त को फिर से हरा भरा किया। जो गरीबो के मसीहा थे। खुद भूखे रहकर दुसरो को खाना खिलाते थे। जो दीन दुखियो के दुखो को दूर करते थे। जो पाप को पुण्य में बदल देते थे। वो अल्लाह के सच्चे बंदे थे। अल्लाह ने उन्हें रूहानी व गअबी ताकते बख्शी थी। जिनके मानने । वालो की एक विशाल संख्या जिनको इस्लाम धर्म के लोग ही नहीं हिन्दू सिख आदि अन्य सभी धर्मो के लोग मानते है । मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से पेश की गई चादर। सोनिया गांधी की ओर से पेश की गई चादर। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की ओर से पेश की गई चादर। .प्रधानमंत्री की ओर से पेश की गई चादर। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की ओर से पेश की गई चादर।            जयपुर। अजमेर में इन दिनों गरीब नवाज मोइनुद्दीन चिश्ती का 809 वा सालाना उर्स चल रहा है। जिसमें सभी राजनेताओं की ओर से दरगाह शरीफ में चादरे पेश की जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी , रक्षाम...

रोगी के पेट की परत (पेरिटोनियम) से नाड़ी का निर्माण करके हुआ रोगी के ट्यूमर का दुर्लभ इलाज

Image
  रोगी के ऑपरेशन में अनेक जटिलताएं होने के बावजूद रोगी के पेट की परत से नाड़ी (आई.वी.सी) का निर्माण एक बड़ी सफलता           उदयपुर। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में हृदय शल्य रोग एवं कैंसर सेंटर के अथक प्रयसों से 50 वर्षीय नीमच निवासी रोगी के पेट के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन करके रोगी को नया जीवन प्रदान किया गया। सफल इलाज करने वाली टीम में कैंसर सर्जन डॉ. आशीष जखेटिया , डॉ. अरुण पाण्डेय , एनेस्थेटिस्ट डॉ. नवीन पाटीदार एवं कार्डियक सर्जन डॉ. संजय गाँधी , डॉ. अजय वर्मा , डॉ. पार्थ वाघेला , एनेस्थेटिस्ट डॉ. अंकुर गाँधी , डॉ. कल्पेश मिस्त्री , डॉ. हर्शील जोशी , डॉ. रामचंद्रन , आईसीयू स्टाफ , ओ.टी स्टाफ इत्यादि शामिल हैं।   क्या था मसला: 50 वर्षीय नीमच निवासी- सीताबाई (परिवर्तित नाम) को जब गीतांजली कैंसर सेंटर लाया गया तो उसके पेट में दाहिने तरफ एक गांठ थी। ऐसे में रोगी को सी.टी स्कैन करवाने की सलाह दी गयी। सी.टी. स्कैन में लगभग 7 सेंटीमीटर के ट्यूमर की पुष्टि हुई। ट्यूमर इन्फ्रा वेना कावा  ( आईवीसी) जोकि मानव शरीर की प्रमुख नस है , जिसका काम र...

मंसूरी समाज राजस्थान युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पद पर करयुम मंसूरी नियुक्त

           उदयपुर। प्रदेश प्रवक्ता युसूफ मंसूरी के अनुसार सम्मेलन में मध्य प्रदेश व राजस्थान के समाज सेवकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी ने कहा कि सभी धर्मों ने शिक्षा को सबसे जरूरी मानते हुए प्रथम स्थान दिया है अगर धर्म को पढ़ना है तब भी शिक्षा जरूरी है शिक्षा से ही कोई भी मानव मानव बन सकता है वरना जीते तो पशु भी हैं। शिक्षा जो समाज को आर्थिक व राजनीतिक अधिकार दिलाने में सहायक हो और मानवता की सेवा कर पाए। इमरान मंसूरी देहात उदयपुर व अहमद मंसूरी बस्सी ने एकमत होकर समाज को रक्तदान के लिए प्रेरित करने और फिजूलखर्ची रोकने के लिए बात कही। अनवर मंसूरी चित्तौड़गढ़ मंसूरी समाज जिलाध्यक्ष कार्यक्रम में मेहमान ए खुसुशी प्रदेश महासचिव अहमद मंसूरी , अंजुमन सदर भादसोड़ा खतिब मंसूरी , प्रदेश प्रवक्ता युसूफ मंसूरी , इमरान मंसूरी अध्यक्ष देहात , आबिद मंसूरी , संरक्षक अजीज बुंदू भाई , अमजद मंसूरी , युसूफ मंसूरी , शकील मंसूरी शाहरुख मंसूरी आर्मी कमांडो , अकरम मंसूरी मोहम्मद हुसैन अध्यक्ष शाहपुरा , मोहम्मद अली जिला सदस्य रहे।

राज्य स्तरीय वॉलीबॉल चौंपियनशिप में हनुमानगढ़ को लगातार चौथी बार चौपियन बना कर बेटियों ने जिले का नाम फिर किया रोशन- कलक्टर

       हनुमानगढ़। 65 वीं राज्य स्तरीय सीनियर महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ जिले को लगातार चौथी बार चौंपियन बनाने वाली खिलाड़ियों ने शुक्रवार को जिला कलक्टर जाकिर हुसैन और एसपी श्रीमती प्रीति जैन से मुलाकात की। जिला कलक्टर ने वॉलीबॉल कोच बसंत सिंह मान और जिले की सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि जिले की बेटियां हनुमानगढ़ का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रही है। ये बहुत खुशी की बात है। उन्होने कहा कि पिछले दिनों इंदिरा प्रियदर्शिनी. गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार लेने वाली जिले की हजारों बालिकाओं ने शिक्षा के क्षेत्रा में अपना लोहा मनवाया।  खास बात ये भी कि पिछले साल की तुलना में इस साल ये पुरस्कार पाने वाली बालिकाओं की संख्या करीब एक हजार ज्यादा थी। जिला कलक्टर ने कहा कि बेटियां जब समाज में आगे बढ़ती है तो समाज के लिए सुखद पल होता है। जिला कलक्टर ने कोच और सभी खिलाड़ियों को इसी तरह आगे भी मेहनत करते रहने और जिले का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एडीएम श्री अशोक असीजा , डीटीओ जगदीश अम...

सांचौर शहर में बढ़ रही चोरियां, व्यापार संघ का आरोप-पुलिस अपराधियों की मिलीभगत से नहीं कर रही खुलासा

  पीड़ित व्यापारियों का दर्द पुलिस ने नहीं सुना तो , फफक पड़े व्यापार महासंघ के अध्यक्ष-हरीश पुरोहित सांचौर के सम्पूर्ण व्यापारियों ने दिखाई एकता सोमवार को बाजार बंद कर धरने को दिया समर्थन           सांचौर। शहर में बढ़ती चोरियों का खुलासा करने की मांग को लेकर समस्त व्यापार महासंघ के बैनर तले व्यापारियों ने धरना देकर उपखण्ड अधिकारी को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्यवाही की मांग की है। शहर में बढ़ रही चोरियों के मामले में पुलिस की संदिग्ध भूमिका व व्यापारियों की ओर से वारदात का खुलासा करने की मांग को लेकर दिए जा रहे धरने स्थल पर हजारों व्यापारियों ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े किए। ज्ञापन में बताया कि शहर में पिछले दिनों हुई चोरी की वारदात को लेकर पुलिस प्रशासन कोई जांच नहीं कर रही है। वहीं अपराधियों के साथ मिलीभगत से वारदातों का खुलासा नहीं हो रहा है। शहर के माहेष्वरी कॉलानी में अमोलक माहेष्वरी से चाकू की नोक पर दुकान से घर जाने के दौरान 1 लाख 60 हजार से भरा बैग लूटकर ले जाने के मामले में पुलिस आज दिन तक कोई कार्यवाही नहीं कर रह...

83 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर नसीराबाद में बालिका को गार्गी पुरस्कार दिया

Image
       हसन अनवर शरीफ़ नसीराबाद (अजमेर)। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा बालिका शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान जयपुर अजमेर द्वारा आयोजित सेकेंडरी परीक्षा 2020 में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर नसीराबाद में रहने वाली होनहार बालिका जैनब कुरैशी वल्द वसीम अहमद कुरैशी वाई-फाई होटल , एमडी टॉवर को उत्कृष्ट उपलब्धि हेतु गार्गी पुरस्कार योजना के अंतर्गत प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिस पर छात्रा के पिता वसीम अहमद कुरैशी ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही ज्यादा सौभाग्य की बात है कि हमारी बेटी पढ़ाई में होनहार है। यह जब तक जीवन में चाहेगी हम उसको पढ़ाएंगे। हम हमारी बेटी जेनब कुरैशी हर खेल और पढ़ाई में बहुत है होशियार है जिस तरह बहुत से लोग लड़कियों की पढ़ाई पर सम्मानित किया गया जिस पर होशियार है जिस तरह बहुत से  रोक लगाते हैं और उनको पढ़ाना गलत समझते हैं जिस वजह से हमारे देश की कुछ बेटियां आगे नहीं बढ़ पाती है। और उन बालिकाओं को समाज और देश के सामने अपने जौहर दिखाने का मौका नहीं मिल पाता। हमारे सभी समाज और देश के लोगों को इस तरह के विचार रखना शोभा नह...

हिंदुस्तान जिंक पीपल फर्स्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2020 से सम्मानित

  `             उदयपुर। भारत में जिंक , सीसा और चांदी उत्पादन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने पीपल फर्स्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2020 हासिल किया है। हिंदुस्तान जिंक को यह अवार्ड एचआर के कामकाज को बेहतर बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने की कैटेगिरी में दिया गया है। कंपनी ने मानवीय हस्तक्षेप को कम करने के लिए नई तकनीक और ऑटोमेशन का इस्तेमाल कर मानव संसाधन के बदलाव व क्रियान्वयन में उत्कष्ट कार्य किया है। इसी के परिणामस्वरूप कंपनी को सर्वोच्च पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। हिंदुस्तान जिंक के कामकाज  में नवाचार को और प्रौद्योगिकी को ही केंद्र में रखा जाता है। मानव संसाधन में डिजिटलीकरण की एप्रोच तीन स्तंभों पर आधारित है। ये स्तंभ हैं प्लेटफार्म , पीपल एण्ड वर्क। एचआर के कामकाज का तरीका यही है कि वे मानव संसाधन को व्यवस्थित कर कामकाज में नवाचार को साझा करने की संस्कृति को बढ़ावा दे और बदलाव के जरिये डिजिटल सोच को सक्रिय करे। इसका मकसद यह है कि हमारे काम करने के तरीकों में निरंतर प्रयोग व नवाचार में सहयोग के लिए डिजिटल टूल्...

शिक्षा से जिंदगी में गुणात्मक बदलाव संभवः कलक्टर

Image
  इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार के जिला स्तरीय समारोह में बोले जिला कलक्टर जाकिर हुसैन बैबी हैप्पी कॉलेज में आयोजित किया गया जिला स्तरीय इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार वितरण समारोह इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार के अंतर्गत बारहवीं पास 21 बालिकाओं को 1-1 लाख और दसवीं पास 8 बालिकाओं को मिले 75-75 हजार रूपए           हनुमानगढ़। जिंदगी में गुणात्मक बदलाव शिक्षा से ही आता है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों , शिक्षकों , परिजनों और बच्चियों की मेहनत से जिले में इंदिरा प्रियदर्शिनी , गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार पाने वाली बेटियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ये खुशी की बात है। ये कहना है जिला कलक्टर जाकिर हुसैन का जो मंगलवार को इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार के जिला स्तरीय समारोह में बोल रहे थे। राज्य सरकार के बालिका शिक्षा फाउंडेशन की ओर से जंक्शन स्थित बैबी हैप्पी कॉलेज परिसर में आयोजित इस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों व शिक्षकों को बधाई देते हए कहा कि उनकी मेहनत से जिले में इंदिरा प्रियदर्शिनी , गार्गी व बालिका प्रोत्साहन परस्क...

दो दिवसीय जिला स्तरीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का जिला कलेक्टर ने किया शुभारम्भ

Image
               झंझुनूं। जिला उद्योग केन्द्र झुन्झुनूं एवं एमएसएमई- डीआई जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आबूसर में दो दिवसीय जिला स्तरीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का शुभारम्भ जिला कलक्टर उमरदीन खान ने किया। जिला कलक्टर ने सफल उद्यमी सोनम सैनी , जल्फीकार अली खान , प्रो. मैसर्स विकास इण्डस्ट्रीज , राम निवास जांगिड , प्रो. मैसर्स विश्वकर्मा एल्युमिनियम उद्योग नवलगढ़ एवं भगवानाराम चुडैला को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान कलक्टर  खान ने कहा कि युवा प्रशिक्षण लेकर स्वयं का उद्यम स्थापित करें ताकि रोजगार सृजन हो। शिविर में महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया. जिला अग्रणी प्रबन्धक रतनलाल वर्मा , एमएसएमई-डीआई जयपर के सहायक निदेशक के.सी.मीना , जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनिस खान , जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक नानुराम गहलोनिया , लघु उद्योग भारती के सचिव के.के. रींगसिया ने युवाओं को दृढ  संकल्प...

दरगाह बाबा पठान साहब पर दान-पात्र चुरा ले गए

Image
                      कब्रिस्तान आमापीर से भी कई महंगी एलईडी लाइटें चोरी            बारां। शहर में चोरों के हौसले इतने बुलन्द हो गए है कि धार्मिक स्थलों व कब्रिस्तानों को भी नही बख्श रहे। कब्रिस्तान में रोजाना श्रमदान करने वाले शाहिद भाई अब्बासी व बंदु भाई शिकारी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व कब्रिस्तान कालाडिया में लगी महंगी एलईडी लाइटें अज्ञात चोर चुरा ले गए। जिसकी शिकायत जिला वक्फ कमेटी द्वारा थाना कोतवाली में दर्ज करवा दी गई थी।  लेकिन चोर अभी तक पुलिस के हाथ नही आए। वही मिलन रिसोर्ट के समीप दरगाह बाबा पठान साहब से 18 फरवरी की रात को रखे लोहे के दान-पात्र को चोर चुराकर ले गए। दरगाह के मुजाविर मोइन बाबा ने बताया कि 19 तारीख सुबह जब दान-पात्र गायब मिला तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। और रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई। पुलिस ने दरगाह से 100 मीटर की दूरी से खाली दान-पात्र को बरामद कर लिया। जिसको  तोड़ कर चोर उसमें से मोटी रकम लेकर फरार हो गए। पिछले 1 साल से ज्यादा समय से उसे नही खोला गया ...

राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय सुकेत में गणित की अध्यापिका आ गई

           खबर का असर         सुकेत। कस्बा सुकेत में बालक राजकीय माध्यमिक विद्यालय में स्कूल की वरिष्ठ अध्यापिका गणित पढ़ाने वाली अपने पूर्व स्कूल में आने से छात्राओं में हर्ष की लहर दौड़ गई। याद रहे यह अध्यापिका दिसम्बर 2019 से नयापुरा कोटा विद्यालय में डेपुटेशन पर पढ़ा रही थी और वेतन सुकेत विद्यालय से उठा रही थी। रॉयल पत्रिका द्वारा मुद्दा उठाने पर वरिष्ठ अध्यापिका मधुलता को नयापुरा से वापस सुकेत विद्यालय भेज दिया गया है। इससे छात्रों एवं अभिभावकों को हर्ष है। अब छात्रों को गणित पढ़ाने वाली अध्यापिका मिल गई है।

दी पब्लिक केरियर ट्रक ऑनर्स संस्थान की 2021-22 की कार्यकारिणी घोषित

Image
            बारां। दी पब्लिक केरियर ट्रक ऑनर्स संस्थान बारां की आमसभा संस्थान के संरक्षक बृजमोहन राठौर व अनवर अली पार्षद की अध्यक्षता में संस्थान परिषद कोटा रोड पर सम्पन्न हुई। जिसमे वर्ष 2021-22 के चुनाव पर चर्चा हुई। जिसमे अध्यक्ष पद पर प्रेम भारद्वाज ,  उपाध्यक्ष पद पर शिव कुमार कश्यप व खुर्शीद आलम , जनरल सेकेट्री पद पर अब्दुल शकर चिश्ती , कोषाध्यक्ष पद पर ध्रुव कुमार यादव , बोर्ड इंचार्ज पद पर श्याम कुमार बंसल व शब्बीर अली को सर्वसम्मति से चुना गया। साथ ही कार्यकारणी का भी गठन किया  गया। जिसमे वीरेंद्र कुमार , रईस अहमद , अनवर अली , रमेश चंद गोयल , कल्लू अली , जगदीश यादव को सर्वसम्मति से चुना गया। नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर बधाई दी। जिसमे संस्थान के सभी मेम्बर उपस्थित हुए।

खान सुरक्षा के सामने मजदूरों के रोजी रोटी का संकट

        सुकेत। कोटा स्टोन की खानों में गत दिनों से काम बंद होने के कारण कोटा स्टोन के मजदूरों पर रोजी रोटी का संकट , वैसे कोरोनाकाल में । काम बंद होने से गरीबी मुफलीसी में जीवन यापन करने वाले संकट से जूझ रहे हैं। सुकेत , साथलखेडी , चेचट , लक्ष्मीपुरा , कुंभकोट एवं झालावाड़ जिले की खानों में रुणजी , नेहराबाद , बिरियाखेडी खानों में खान श्रमिकों के काम करने पर रोक लग गई है। सुरक्षा महानिदेशक खान इस क्षेत्र में दौरे पर है। इसके चलते जो श्रमिक पंजीकृत है वे ही खानों में जा सकते हैं। 80 प्रतिशत मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। जिसमें मंगलम सीमेंट फैक्ट्री के ठेका श्रमिक भी  शामिल हैं , क्षेत्र की खानों में सभी श्रमिक ठेके में ठेकेदारों के पास पेशगी लेकर अनुबंधित है। इस समस्या का क्षेत्र में दौरे पर आने वाले अधिकारी क्यों अनदेखा कर जाते हैं यह सोचने की बात गत सालों से खान सुरक्षा सप्ताह मनाना भी बंद हो चला है। यहां खानों पर खानापूर्ति सम्बंधित अधिकारी और खान मालिक बंद कमरों में बैठकर निपटाते आ रहे हैं। खानों में काम करने वाले श्रमिकों का भविष्यनिधि के नाम से काम कर रहे खान श...

पॉपुलर फ्रंट डे पर कार्यकर्ताओं ने निकाला यूनिटी मार्च

Image
           देश के संसाधनों पर सबका अधिकार - मोहम्मद आलम           बारां। 17 फरवरी 2021 को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया बारां इकाई ने अपना 14 वां स्थापना दिवस मनायापॉपुलर फ्रंट के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आलम ने बताया कि ' देश के लिए पॉपुलर फ्रंट के साथ ' इस उनवान से स्थापना दिवस मनाया गया। 17 फरवरी 2007 को एक राष्ट्रीय आंदोलन की शक्ल में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का उदय हुआ। जिसका मकसद भारत में बसने वाले तमाम लोगो के लिए समान आधिकार वाला नया भारत बनाना है। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की सोच इस बात पर है कि साम्प्रदायिक फासीवाद पूरे देश के लिए खतरा है। पॉपुलर फ्रंट हमेशा सभी मजलूमों के साथ मजबूती से खड़ा रहा है। केंद्र सरकार के इशारे पर सरकारी जांच ऐजंसियां पॉपुलर फ्रंट के दफ्तरों पर छापामारी कर रही है , यह केंद्र सरकार की बौखलाहट का नतीजा है। हम लोग बिना किसी भेदभाव के लोगों की सेवा करते रहे हैं। वही रैली के लिए कार्यकर्ताओ की  भीड़ सुबह 9 बजे से ही जुटने लग गई थी। मांगरोल दरवाजे से सुबह 10 से शुरू होकर शोपुरियांन मस्जिद , तालाबपाड़ा...

मंत्री प्रमोद भाया के नेतृत्व में हजारों कांग्रेसजनों ने किसानों के समर्थन में निकाली पदयात्रा

Image
            ढाई सौ से अधिक किसानों की जा चुकी है जान-पानाच्नद           बारां। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी , युवा नेता राहुल गांधी से प्राप्त निर्देशानुसार मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि काले कानूनों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन एवं डीजल , पेट्रोल , गैस सहित बढ़ रही महंगाई के विरोध में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के नेतृत्व में कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल , किशनगंज विधायक श्रीमती निर्मला सहरिया तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव एवं बारां जिला प्रभारी राजेन्द्र यादव के सानिध्य में फतेहपुर स्थित टोल प्लाजा से पदयात्रा प्रांरभ की। इस पदयात्रा को पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेता शिवनारायण नागर के नेतृत्व में पूर्व विधायक करणसिंह राठौड , पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश शर्मा , पूर्व जिला प्रमुख भरत मारन , रामचरण मीणा , पूर्व जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन खान द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह पदयात्...

फ्री का पानी पीने वालों के काटे कनेक्शन-जिला कलक्टर उमरदीन खान

Image
       जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में दिए निर्देश       झंझुनूं। जिला जल एवं स्वच्छता समिति जल जीवन मिशन की बैठक जिला कलक्टर उमरदीन खान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिला कलक्टर उमरदीन खान ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में पाइप स्कीम से जुड़े सभी पानी कनेक्शनों को रेगुलर कर गांव वार योजना बनाकर कैंप लगाया जाए। उन्होंने सख्ती दिखाते हुए कहा कि मुफ्त का पानी पीने वालों के कनेक्शन काट दिए जाए। इसके लिए जरूरत पड़ने पर पुलिस और एसडीएम का सहयोग लेवें। जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत जिले में संचालित विभिन्न स्कीमों की प्रगति की जानकारी ली और 31 मार्च तक लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। पीएचईडी में एईएन एवं जेईएन के खाली पदों के मुद्दों पर कलक्टर ने कहा कि कॉन्ट्रेक्ट पर मेन पावर लगा ली जावें। इसके लिए पीएचडी के अधीक्षण अभियंता रेट कांटेक्ट कर ले ताकि मैन पावर की कमी ना रहे। पीएचईडी जिला खंड के एक्सईएन जयचन्द मालसरिया ने फरवरी माह में  डीपीआर तैयार करने और 31 मार्च तक कनेक्शन टारगेट पूरा करने का विश्वास दिलाया। खेतड़ी डिवी...

मदरसा छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए जमीयत ने की ओपन स्कूल की स्थापना

  नई दिल्ली। देशभर के मदरसा छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने जमीयत ओपन स्कूल की स्थापना की घोषणा की है। जमीयत उलमा-ए-हिंद मुख्यालय में आज द नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनओआईएस) के साथ एएमयू पर हस्ताक्षर किए जाने की जानकारी दी गई है। इसके तहत एनओआइएस मदरसा छात्रों को शिक्षा देने के लिए एक विशेष कार्यक्रम बनाएगा और इसके लिए शिक्षकों को विशेष ट्रेनिंग भी देगा। जमीयत ओपन स्कूल और एनआईओएस के बीच हुए करार के अनुसार देशभर में मदरसा स शिक्षा प्राप्त करन वाल मदरसा से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने का प्रयास होगा। इसके तहत मदरसों में स्मार्ट क्लास की स्थापना की जाएगी और क्लास में रेडियो और दूरदर्शन के माध्यम से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों को दिखाने की भी व्यवस्था की जाएगी। इस नए सिस्टम के माध्यम से मदरसों में पहले से चल रही धार्मिक शिक्षा पर कोई असर नहीं पड़गा। इसके लिए जो योजना बनाई गई है , उसके अनुसार प्रतिदिन एक घंटे का अतिरिक्त समय निकाला जाएगा। इसके अलावा सप्ताहिक छुट्टी के दिन क्लास की व्यवस्था की जाएगी। जमीयत ओपन स...

भीम आर्मी के चंद्रशेखर रावण आज़ाद का नाम 'टाइम 100 नेक्स्ट सूची में शामिल

Image
       भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद समेत पांच भारतीय मूल की हस्तियां टाइम मैगजीन की 100 ' उभरते नेताओं ' की वार्षिक सूची का हिस्सा हैं , जो भविष्य को आकार दे रहे हैं। 2021 टाइम 100 नेक्स्ट में उन 100 उभरते नेताओं को शामिल किया गया है जो भविष्य को आकार दे रहे हैं। टाइम मैगजीन की सूची में शामिल भारतीय मूल की हस्तियां -विजया गड्डे , ट्विटर की वकील -ऋषि सुनक , ब्रिटेन के वित्त मंत्री -अपूर्व मेहता , इंस्टाकार्ट के संस्थापक और सीईओ -शिखा गुप्ता , नान-प्रााफट गट अस पापाई का डाक्टर आर कायकारा निदेशक -रोहन पावुलुरी , गैर-लाभकारी संस्था अपसॉल्व के संस्थापक -चंद्रशेखर आजाद , भीम आर्मी चीफ चद्रशेखर आजाद पर टाइम मगजान कहता ह- 34 वषाय एक खर आजाद , भारत क सबसे दबे-कुचले जाति समूह के सदस्य हैं | वह जिस आंदोलन का नेतृत्व करते हैं , भीम आर्मी शिक्षा के माध्यम से गरीबी से बचने के लिए दलितों की _ मदद के लिए स्कूल चलाता है। यह जाति-आधारित हिंसा के शिकार और पहिला कशिकार आर भेदभाव के खिलाफ प्रदर्शनी का आयाजन करता ह , माटरबाइक पर गावा म घुसकर इसक खिलाफ आवाज उठाता ह। सितबर 2020 म , जब उत्तर ...

दस मोटिवेशनल हदीस

         इन मोटिवेशनल हदीसों को अपनी ज़िन्दगी का हिस्सा बनाए।  सही तरीके से खर्च करो और हिकमत सिखाओ रसूलअल्लाह ने फ़रमाया ? रश्क करना सिर्फ दो ही आदमियों के साथ जाइज हो सकता है। एक तो उस शख्स के साथ जिसे अल्लाह ने माल दिया और उसे हक और मुनासिब जगहों पर खर्च करने की तौफ़ीक़ दी। दूसरे उस शख्स के साथ जिसे अल्लाह ने हिकमत दी और वो अपनी हिकमत के मुताबिक़ हक़ फ़ैसले करता है और लोगों को उसकी तालीम देता है। बुख़ारी ( 1409)  लोगो का शुक्रिया करो रसूलअल्लाह ने फ़रमाया ? जो इंसानो का शुक्र गुज़ार नहीं होता वह अल्लाह का शुक्र गुज़ार नहीं होता। (अहमद , तिरमिजी) गुस्से पर काबू रसूलअल्लाह ने फ़रमाया ? पहलवान वह नहीं जो लोगों को पछाड़ दे , बल्कि पहलवान वह है जो गुस्से के वक़्त (अपने गुस्से को पछाड़ कर) अपने आप को काबू में रखे। (बुखारी , मुस्लिम)  पड़ोसी का ख़याल रखना रसूलअल्लाह ने फ़रमाया ? वह व्यक्ति मोमिन नहीं हो सकता जो भर पेट खाना खाले जबकि उसका पड़ोसी भूखा हो। (बेहकी)  यतीमों से मोहब्बत और मेहरबानी रसूलअल्लाह ने फ़रमाया ? । बेहतरीन मकान वो घर है जहाँ यत...

महरम के बिना औरत द्वारा हज का सफर

    मेरी साली (बीवी की सगी बहन) जो विधवा है , उसका कोई लड़का नहीं है , उसके भाई का भी काफी समय पहले इन्तिकाल हो चुका है , उसकी तमन्ना और दिली इच्छा हज अदा करने की है , लेकिन किसी महरम का साथ न होने की वजह से वह अब तक हज अदा नहीं कर सकी है। इस वर्ष हम मियां-बीवी का हज पर जाने का इरादा है। अभी फार्म भरे जाने हैं। मैं चाहता हूं कि अपनी साली को भी अपनी बीवी के साथ हज के लिए ले जाऊं। आप से दरख्वास्त है कि मेहरबानी करके कुरआन और हदीस की रोशनी में यह बताएं कि क्या वह हमारे साथ हज के लिए जा सकती है ? जवाब : हज अल्लाह तआला के आदेश के अनुसार फर्ज होता- "लोगों पर अल्लाह का यह हक है कि जो उसके घर तक पहुंचने की क्षमता रखता हो वह उसका हज करे।" (कुरआन , 3:97) ' क्षमता ' के लिए आलिमों ने कुछ शर्ते तय की हैं। उनमें से है , जो मर्दो तथा औरतों दोनों पर चस्पां होती हैं और कुछ औरतों के साथ खास हैं। आम शर्ते ये हैं-सफ़र की जरूरत की चीजें और सवारी उपलब्ध हो , शारीरिक रूप से स्वस्थ हो , रास्ते शांतिपूर्ण हों और इतना समय हो कि हज के जमाने में मक्का पहुंचा जा सकता हो। औरतों के लिए इसके अलावा द...

कुरआन मजीद की तिलावत (पाठ)

  हज़रत अब्दुल्लाह इब्ने मसऊद (रजि.) ने फ़रमाया : यह कुरआन , अल्लाह का बिछाया हुआ दस्तरखान है तो उसके दस्तरख़ान पर जितनी बार भी पहुंच सको , पहुंचो। बेशक यह कुरआन अल्लाह तक पहुंचने का साधन है। अन्धेरों को दूर करने वाली रोशनी है। अच्छा कर देने वाली और फायदेमंद दवा है। मज़बूती से थामने वालों की हिफ़ाजत करती है और पैरवी करने वालों के लिए नजात का ज़रिया है। यह किताब बेरुखी नहीं करती कि उसकी मनौती करने की नौबत आए। इसमें कोई टेढ़ नहीं कि उसे सीधा करने की ज़रूरत पेश आए। उसके हैरतअंगेज़ मायनों का ख़जाना कभी ख़त्म नहीं होता। यह ऐसा लिबास है जो बार-बार पहने जाने के बावजूद पुराना नहीं होता। (अल-मुंज़िरी) व्याख्या : हज़रत अब्दुल्लाह इग्ने मसऊद (रजि.) ने कुरआन को ' अल्लाह का दस्तरख़ान ' क़रार देकर बड़ी अहम बात कही है। जिस प्रकार भौतिक खुराक के बिना इंसान का जिसमानी वुजूद बाक़ी नहीं रह सकता और उसे जीवित रखने के लिए अल्लाह ने खाद्य-सामग्री उपलब्ध कराई है उसी प्रकार उसने रूहानी वुजूद बनाए रखने के लिए अपनी रहनुमाई और हिदायत नामा के रूप में यह दस्तरखान बिछाया है। जो लोग इस रूहानी भोजन से जितना ज्...