दी पब्लिक केरियर ट्रक ऑनर्स संस्थान की 2021-22 की कार्यकारिणी घोषित
बारां। दी पब्लिक केरियर ट्रक ऑनर्स संस्थान बारां की आमसभा संस्थान के संरक्षक बृजमोहन राठौर व अनवर अली पार्षद की अध्यक्षता में संस्थान परिषद कोटा रोड पर सम्पन्न हुई। जिसमे वर्ष 2021-22 के चुनाव पर चर्चा हुई। जिसमे अध्यक्ष पद पर प्रेम भारद्वाज, उपाध्यक्ष पद पर शिव कुमार कश्यप व खुर्शीद आलम, जनरल सेकेट्री पद पर अब्दुल शकर चिश्ती, कोषाध्यक्ष पद पर ध्रुव कुमार यादव, बोर्ड इंचार्ज पद पर श्याम कुमार बंसल व शब्बीर अली को सर्वसम्मति से चुना गया। साथ ही कार्यकारणी का भी गठन किया गया। जिसमे वीरेंद्र कुमार,रईस अहमद, अनवर अली, रमेश चंद गोयल, कल्लू अली,जगदीश यादव को सर्वसम्मति से चुना गया। नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर बधाई दी। जिसमे संस्थान के सभी मेम्बर उपस्थित हुए।