झोटवाड़ा में 4 एवं मालवीय नगर जोन में 2 मैरिज गार्डन सीज

 

    जयपुर। नगर निगम ग्रेटर जयपुर के झोटवाड़ा एवं मालवीय नगर जोन में गृहकर नगरीय विकास कर तथा लाईन्सेंस फीस बकाया होने पर 6 मैरिज गार्डनों को सीज किया गया। जोन एवं सतर्कता शाखा द्वारा संयुक्त रूप से की गई इस कार्यवाही के तहत मालवीय नगर जोन में महावीर नगर स्थित मोहन वाटिका एवं एसएल मार्ग स्थित जयपुर हैरिटेज मैरिज गार्डन को सीज किया गया। दोनों मैरिज गार्डनों का क्रमश: 83 हजार एवं 3 लाख 51 हजार का शुल्क बकाया चल रहा था। उपायुक्त सुरेष चैधरी ने बताया कि दोनों मैरिज गार्डन संचालकों द्वारा राशि जमा करवाने पर सीज खोल दी गई। इसी प्रकार झोटवाड़ा जोन में बजरी मण्डी स्थित हरि ओम मैरिज गार्डन, निवारू रोड़ स्थित शिव कुंज तथा विवाह पैराडाईज एवं बिन्दायका स्थित सिद्धि विनायक मैरिज गार्डन को शुल्क बकाया होने पर सीज किया गया। उपायुक्त जगत राजेश्वर ने बताया कि हरि ओम मैरिज गार्डन संचालक द्वारा बकाया 2 लाख 47 हजार रूपये का शुल्क जमा करवाने पर सीज खोल दी गई। आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव ने जोन उपायुक्तों एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिन विवाह स्थलों पर शुल्क बकाया चल रहा है, उनसे शुल्क वसूला जाये।

Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है