83 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर नसीराबाद में बालिका को गार्गी पुरस्कार दिया

 


    हसन अनवर शरीफ़ नसीराबाद (अजमेर)। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा बालिका शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान जयपुर अजमेर द्वारा आयोजित सेकेंडरी परीक्षा 2020 में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर नसीराबाद में रहने वाली होनहार बालिका जैनब कुरैशी वल्द वसीम अहमद कुरैशी वाई-फाई होटल, एमडी टॉवर को उत्कृष्ट उपलब्धि हेतु गार्गी पुरस्कार योजना के अंतर्गत प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिस पर छात्रा के पिता वसीम अहमद कुरैशी ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही ज्यादा सौभाग्य की बात है कि हमारी बेटी पढ़ाई में होनहार है। यह जब तक जीवन में चाहेगी हम उसको पढ़ाएंगे। हम हमारी बेटी जेनब कुरैशी हर खेल और पढ़ाई में बहुत है होशियार है जिस तरह बहुत से लोग लड़कियों की पढ़ाई पर सम्मानित किया गया जिस पर होशियार है जिस तरह बहुत से रोक लगाते हैं और उनको पढ़ाना गलत समझते हैं जिस वजह से हमारे देश की कुछ बेटियां आगे नहीं बढ़ पाती है। और उन बालिकाओं को समाज और देश के सामने अपने जौहर दिखाने का मौका नहीं मिल पाता। हमारे सभी समाज और देश के लोगों को इस तरह के विचार रखना शोभा नहीं देता। अपनी बेटियों को पढ़ने दे और आगे बढ़ने दे। पढेगी बेटियां आगे बढ़ेगी बेटियां देश का नाम ऊंचा हमारे देश की कुछ बटिया आगे बढ्ने दाम का नाम ऊंचा करेगी बेटी या इस मौके पर वसीम अहमद कुरैशी ने सभी पड़ोसी और रिश्तेदारों का मुंह मीठा कराया जिस पर सभी चाहने वालों ने जैनब कुरैशी को बधाई दी। यहा ये भी बता दे कि नसीराबाद की 6 मुस्लिम छात्राओं को बारहवीं और 6 ही मुस्लिम छात्राओं को दसवीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर गार्गी पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। यूडीसी और रिस्तेदारों का मन सम्मानित किया गया।

Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है