दो दिवसीय जिला स्तरीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का जिला कलेक्टर ने किया शुभारम्भ
झंझुनूं। जिला उद्योग केन्द्र झुन्झुनूं एवं एमएसएमई- डीआई जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आबूसर में दो दिवसीय जिला स्तरीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का शुभारम्भ जिला कलक्टर उमरदीन खान ने किया। जिला कलक्टर ने सफल उद्यमी सोनम सैनी, जल्फीकार अली खान, प्रो. मैसर्स विकास इण्डस्ट्रीज, राम निवास जांगिड, प्रो. मैसर्स विश्वकर्मा एल्युमिनियम उद्योग नवलगढ़ एवं भगवानाराम चुडैला को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान कलक्टर खान ने कहा कि युवा प्रशिक्षण लेकर स्वयं का उद्यम स्थापित करें ताकि रोजगार सृजन हो। शिविर में महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया. जिला अग्रणी प्रबन्धक रतनलाल वर्मा, एमएसएमई-डीआई जयपर के सहायक निदेशक के.सी.मीना, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनिस खान, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक नानुराम गहलोनिया, लघु उद्योग भारती के सचिव के.के. रींगसिया ने युवाओं को दृढ संकल्प के साथ उद्यम प्रारम्भ करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सफल उद्यमी संतोष द्वारा महिलाओं को आह्वान किया गया कि महिलाओं को सिर्फ गृहणी के रूप में न रहकर अपना स्वयं का उद्योग स्थापित कर स्वावलम्बी बनना चाहिए। शिविर में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ व करीब ग्रामीण क्षेत्र के आसपास के लगभग 150 यवाओं ने भाग लिया। मंच संचालन आशा वर्मा ने किया। इस दौरान शिविर में उद्योग प्रसार अधिकारी शुभकरण, हनुमान प्रसाद जोशी, विरेन्द्र सिंह ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।