मंत्री प्रमोद भाया के नेतृत्व में हजारों कांग्रेसजनों ने किसानों के समर्थन में निकाली पदयात्रा
ढाई सौ से अधिक किसानों की जा चुकी है जान-पानाच्नद
बारां। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, युवा नेता राहुल गांधी से प्राप्त निर्देशानुसार मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि काले कानूनों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन एवं डीजल, पेट्रोल, गैस सहित बढ़ रही महंगाई के विरोध में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के नेतृत्व में कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल, किशनगंज विधायक श्रीमती निर्मला सहरिया तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव एवं बारां जिला प्रभारी राजेन्द्र यादव के सानिध्य में फतेहपुर स्थित टोल प्लाजा से पदयात्रा प्रांरभ की। इस पदयात्रा को पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेता शिवनारायण नागर के नेतृत्व में पूर्व विधायक करणसिंह राठौड, पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख भरत मारन, रामचरण मीणा, पूर्व जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन खान द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह पदयात्रा ग्राम सम्बलपुर, रारोती, खेडलीकेशो, फूंदा जी की टापरिया, अमरपुरा से होते हुए ग्राम कोयला में पहुंचकर सम्पन्न हुई। कांग्रेस जिला संगठन महामंत्री कैलाश जैन ने बताया कि हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फतेहपुर स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचकर पदयात्रा में भाग लिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के समर्थन एवं तीनों काले कृषि कानूनों के विरोध में नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर चल रहे थे। पदयात्रा के दौरान ग्रामीणों एवं कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार जो तीन कृषि कानून लेकर आई है उससे किसानों को नुकसान होगा और पूंजीपतियों का घर भरेगा। केन्द्र सरकार के तीनो काले कानून किसान, व्यापार एवं मजदूर विरोधी है। कांग्रेस पार्टी किसानों की हमेशा से हितेषी रही है जबकि भाजपा सरकार में केवल पूंजीपतियों को पूजा जाता है। केन्द्र की मोदी सरकार किसानों एवं आमजन को लगातार धोखा दे रही है। यह सरकार किसान विरोधी है इसलिए ऐसा काला कानून लाई है जो किसान विरोध है। मंत्री भाया ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। आज पेट्रोल, डीजल, गैस की कीमतों में लगातार बढोतरी हो रही है जिसके कारण किसान, व्यापारी एवं आमजन का जीना दुश्वार हो गया है। पदयात्रा को संबोधित करते हुए बारां जिला प्रभारी एवं पीसीसी सचिव राजेन्द्र यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार के तीनों कानून किसान, व्यापारी एवं मजदूर विरोधी है तथा इनके विरोध में किसान दिल्ली बार्डर पर डटे हुए है लेकिन मोदी सरकार ठस से मस नही हो रही है। पदयात्रा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा कि जनता ने दो बार नरेन्द्र मोदी को यह सोचकर प्रधानमंत्री बनाया कि वह कुछ काम करेंगे। छोटे व्यापारियों को बढाने का काम करेंगे, बेरोजगारी हटाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ। कृषि बिल के विरोध में किसान भाई लगातार दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे है। किसानों के 90 दिन के धरना प्रदर्शन के दौरान 250 से अधिक किसान भाई अपनी जान गवां चुके है। लेकिन फिर भी गूंगी बहरी मोदी सरकार तीनों काले कानूनों को वापस नही ले रही है। पदयात्रा के दौरान यह रहे उपस्थित- जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किसानों के समर्थन में निकाली गई पदयात्रा के दौरान पीसीसी सदस्य हंसराज मीणा उदपुरिया, पवन यादव, रामहेत मीणा, उप सभापति नरेश गोयल पैंतरा, अंता नगर पालिका अध्यक्ष मुस्तफा खान, संदीप शर्मा, प्रदीप काबरा, मांगरोल चेयरमेन कौशल सुमन, प्रधान अटरू अजयसिंह, सेवाराम मीणा, रामहेत मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज नागर, सोहनलाल सुमन, बनवारी मीणा, चन्द्रप्रकाश मीणा, धर्मचन्द जैन, डीसीसी उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, सचिव खेमराज सिंह रहलाई, अग्रिम संगठन के शरद शर्मा, संध्या जाडेजा, प्रियंका नंदवाना, धन कुमार मीणा, किसान कांग्रेस के रमेश मीणा, एससी प्रकोष्ठ के सत्यनारायण भूमल्या, अयूब भाई बालदडा, अशरफ देशवाली, इदरीश खान सरपंच सीसवाली, विजय चौधरी सरपंच फतेहपुर, भुवनेश पंकज सरपंच नारेडा, विक्रम चौधरी सरपंच उदपुरिया, प्रवीण गौत्तम सरपंच कोयला, जयकिशन मीणा थामली, राजेन्द्र मीणा हिंगोनिया, हिमांशु धाकड, मयंक माथोडिया, नवीन सोन, शिवशंकर यादव, पार्षद जाकिर खान, गौरव शर्मा समेत हजारों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।