राज्य स्तरीय वॉलीबॉल चौंपियनशिप में हनुमानगढ़ को लगातार चौथी बार चौपियन बना कर बेटियों ने जिले का नाम फिर किया रोशन- कलक्टर

 

    हनुमानगढ़। 65 वीं राज्य स्तरीय सीनियर महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ जिले को लगातार चौथी बार चौंपियन बनाने वाली खिलाड़ियों ने शुक्रवार को जिला कलक्टर जाकिर हुसैन और एसपी श्रीमती प्रीति जैन से मुलाकात की। जिला कलक्टर ने वॉलीबॉल कोच बसंत सिंह मान और जिले की सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि जिले की बेटियां हनुमानगढ़ का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रही है। ये बहुत खुशी की बात है। उन्होने कहा कि पिछले दिनों इंदिरा प्रियदर्शिनी. गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार लेने वाली जिले की हजारों बालिकाओं ने शिक्षा के क्षेत्रा में अपना लोहा मनवाया। खास बात ये भी कि पिछले साल की तुलना में इस साल ये पुरस्कार पाने वाली बालिकाओं की संख्या करीब एक हजार ज्यादा थी। जिला कलक्टर ने कहा कि बेटियां जब समाज में आगे बढ़ती है तो समाज के लिए सुखद पल होता है। जिला कलक्टर ने कोच और सभी खिलाड़ियों को इसी तरह आगे भी मेहनत करते रहने और जिले का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एडीएम श्री अशोक असीजा, डीटीओ जगदीश अमरावत, पीआरओ सुरेश बिश्नोई भी मौजद थे। जिला कलक्टर से मुलाकात के बाद सभी खिलाड़ी और कोच जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन से उनके चौंबर में मिले तो एसपी ने भी सभी खिलाड़ियों की खूब हौंसला अफजाई की। एसपी ने सभी खिलाड़ियों से उनकी पढाई लिखाई और उनकी खेल सुविधाओं को लेकर भी जानकारी ली। साथ ही कहा कि वे जल्द ही सिलवाला खुर्द आकर उनका मैच भी देखेंगी। गौरतलब है कि हनुमानगढ़ की महिला वॉलीबॉल टीम में सभी खिलाड़ी टिब्बी की ग्राम पंचायत सिलवाला खुर्द की बेटियां ही है। जो वॉलीबॉल कोच श्री बसंत सिंह मान की मेहनत का परिणाम है। बसंत सिंह मान ने संगरिया की ग्रामोत्थान शिक्षा पीठ में लंबी सेवा देने के बाद रिटायरमेंट से तीन साल पहले सिलवाला खुर्द में पोस्टिंग के दौरान वॉलीबॉल की ट्रेनिंग देना गांव में शुरू किया।

Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है