फ्री का पानी पीने वालों के काटे कनेक्शन-जिला कलक्टर उमरदीन खान

 


    जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में दिए निर्देश

    झंझुनूं। जिला जल एवं स्वच्छता समिति जल जीवन मिशन की बैठक जिला कलक्टर उमरदीन खान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिला कलक्टर उमरदीन खान ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में पाइप स्कीम से जुड़े सभी पानी कनेक्शनों को रेगुलर कर गांव वार योजना बनाकर कैंप लगाया जाए। उन्होंने सख्ती दिखाते हुए कहा कि मुफ्त का पानी पीने वालों के कनेक्शन काट दिए जाए। इसके लिए जरूरत पड़ने पर पुलिस और एसडीएम का सहयोग लेवें। जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत जिले में संचालित विभिन्न स्कीमों की प्रगति की जानकारी ली और 31 मार्च तक लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। पीएचईडी में एईएन एवं जेईएन के खाली पदों के मुद्दों पर कलक्टर ने कहा कि कॉन्ट्रेक्ट पर मेन पावर लगा ली जावें। इसके लिए पीएचडी के अधीक्षण अभियंता रेट कांटेक्ट कर ले ताकि मैन पावर की कमी ना रहे। पीएचईडी जिला खंड के एक्सईएन जयचन्द मालसरिया ने फरवरी माह में डीपीआर तैयार करने और 31 मार्च तक कनेक्शन टारगेट पूरा करने का विश्वास दिलाया। खेतड़ी डिवीजन की प्रगति में आ रही दिक्कतों पर फोकस करते हुए कलक्टर ने वहां अतिरिक्त सहायक अभियंता और बुहाना में दो लक लगाने के निर्देश दिए। प्रोजेक्ट एक्सईएन रोहिताश झाझडिया ने बताया कि उनके पास 97 स्कीमें हैं जिनमें 27 झंझनू और 70 खेतड़ी की हैं। इसमें से 07 स्वीकृत हो चुकी हैं और 48 की स्वीकृति के लिए एसएलएसएससी को फाइल भेजी हुई है। जिला कलक्टर ने जनता जल योजना से लाभान्वित गांव में पाइप लाइन से जुड़े सभी कनेक्शन को रेगुलर करने के निर्देश दिए। उन्होंने वीडब्ल्यूएससी की ट्रेनिंग पूरी कराने और समय पर ग्राम विकास योजना तैयार करने को कहा। पानी कनेक्शन से वंचित स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को तुरंत कनेक्शन जारी करने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान बैठक में समसपुर के पास प्रस्तावित मेडकिल कॉलेज की जगह से पीएचईडी के पंप हाउस को हटाने तथा पानी की टंकी को यथावत रखने पर भी चर्चा हुई। बैठक में जिला परिषद सीईओ जयप्रकाश नारायण, पीएचडी के एसई एवं समिति के पदेन सचिव हरिराम, खेतड़ी एक्सईएन महेंद्र सहित वन संरक्षक आरके हुड्डा, हाइड्रोलॉजिस्ट राजेश पारीक, वाटर शेड के एसई मनोज कुमार, पीएचईडी के एईएन अनिरुद्ध स्वामी, सुनील कुमार, अशोक कुमार, प्रिया बुंदेला, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल, सीडीईओ घनश्याम दत्त सहित जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है