राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय सुकेत में गणित की अध्यापिका आ गई
खबर का असर
सुकेत। कस्बा सुकेत में बालक राजकीय माध्यमिक विद्यालय में स्कूल की वरिष्ठ अध्यापिका गणित पढ़ाने वाली अपने पूर्व स्कूल में आने से छात्राओं में हर्ष की लहर दौड़ गई। याद रहे यह अध्यापिका दिसम्बर 2019 से नयापुरा कोटा विद्यालय में डेपुटेशन पर पढ़ा रही थी और वेतन सुकेत विद्यालय से उठा रही थी। रॉयल पत्रिका द्वारा मुद्दा उठाने पर वरिष्ठ अध्यापिका मधुलता को नयापुरा से वापस सुकेत विद्यालय भेज दिया गया है। इससे छात्रों एवं अभिभावकों को हर्ष है। अब छात्रों को गणित पढ़ाने वाली अध्यापिका मिल गई है।