मंसूरी समाज राजस्थान युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पद पर करयुम मंसूरी नियुक्त

 

        उदयपुर। प्रदेश प्रवक्ता युसूफ मंसूरी के अनुसार सम्मेलन में मध्य प्रदेश व राजस्थान के समाज सेवकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी ने कहा कि सभी धर्मों ने शिक्षा को सबसे जरूरी मानते हुए प्रथम स्थान दिया है अगर धर्म को पढ़ना है तब भी शिक्षा जरूरी है शिक्षा से ही कोई भी मानव मानव बन सकता है वरना जीते तो पशु भी हैं। शिक्षा जो समाज को आर्थिक व राजनीतिक अधिकार दिलाने में सहायक हो और मानवता की सेवा कर पाए। इमरान मंसूरी देहात उदयपुर व अहमद मंसूरी बस्सी ने एकमत होकर समाज को रक्तदान के लिए प्रेरित करने और फिजूलखर्ची रोकने के लिए बात कही। अनवर मंसूरी चित्तौड़गढ़ मंसूरी समाज जिलाध्यक्ष कार्यक्रम में मेहमान ए खुसुशी प्रदेश महासचिव अहमद मंसूरी, अंजुमन सदर भादसोड़ा खतिब मंसूरी, प्रदेश प्रवक्ता युसूफ मंसूरी, इमरान मंसूरी अध्यक्ष देहात, आबिद मंसूरी, संरक्षक अजीज बुंदू भाई, अमजद मंसूरी, युसूफ मंसूरी, शकील मंसूरी शाहरुख मंसूरी आर्मी कमांडो, अकरम मंसूरी मोहम्मद हुसैन अध्यक्ष शाहपुरा, मोहम्मद अली जिला सदस्य रहे।

Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है