छात्रा सुमैरा बानो को मिला इन्दिरा प्रियदर्शनी अवॉर्ड

 


        एक लाख रुपए प्रोत्साहन के लिए भी मिले

        नसीराबाद (अजमेर)। सुमैरा बानो ने इस वर्ष अजमेर जिले में 12वीं कक्षा में 97.40 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शिक्षा विभाग ने सुमैरा बानो को इन्दिरा गांधी प्रियदर्शनी अवॉर्ड से सम्मानित किया है और साथ में एक लाख रुपए नकद प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किए हैं। सुमैरा बानो द्रोपदी देवी स्कूल नया बाजार अजमेर की छात्रा है और मिर्जा सलीम बेग की बेटी है।

Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है