दरगाह बाबा पठान साहब पर दान-पात्र चुरा ले गए
कब्रिस्तान आमापीर से भी कई महंगी एलईडी लाइटें चोरी
बारां। शहर में चोरों के हौसले इतने बुलन्द हो गए है कि धार्मिक स्थलों व कब्रिस्तानों को भी नही बख्श रहे। कब्रिस्तान में रोजाना श्रमदान करने वाले शाहिद भाई अब्बासी व बंदु भाई शिकारी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व कब्रिस्तान कालाडिया में लगी महंगी एलईडी लाइटें अज्ञात चोर चुरा ले गए। जिसकी शिकायत जिला वक्फ कमेटी द्वारा थाना कोतवाली में दर्ज करवा दी गई थी। लेकिन चोर अभी तक पुलिस के हाथ नही आए। वही मिलन रिसोर्ट के समीप दरगाह बाबा पठान साहब से 18 फरवरी की रात को रखे लोहे के दान-पात्र को चोर चुराकर ले गए। दरगाह के मुजाविर मोइन बाबा ने बताया कि 19 तारीख सुबह जब दान-पात्र गायब मिला तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। और रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई। पुलिस ने दरगाह से 100 मीटर की दूरी से खाली दान-पात्र को बरामद कर लिया। जिसको तोड़ कर चोर उसमें से मोटी रकम लेकर फरार हो गए। पिछले 1 साल से ज्यादा समय से उसे नही खोला गया था। उसमें तकरीबन 1 लाख से ज्यादा रुपये होने की सम्भावना मोइन बाबा ने जताई है। मुस्लिम समाज के धार्मिक स्थलों से आए दिन होने वाली चोरियों से समाज मे आक्रोश दिखाई दे रहा है। प्रशासन को जल्द ही इन वारदातो का खुलासा करना चाहिए ताकि लोगो मे उनका विश्वास बना रहे।