शिक्षा से जिंदगी में गुणात्मक बदलाव संभवः कलक्टर

 


इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार के जिला स्तरीय समारोह में बोले जिला कलक्टर जाकिर हुसैन बैबी हैप्पी कॉलेज में आयोजित किया गया जिला स्तरीय इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार वितरण समारोह इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार के अंतर्गत बारहवीं पास 21 बालिकाओं को 1-1 लाख और दसवीं पास 8 बालिकाओं को मिले 75-75 हजार रूपए

        हनुमानगढ़। जिंदगी में गुणात्मक बदलाव शिक्षा से ही आता है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों, परिजनों और बच्चियों की मेहनत से जिले में इंदिरा प्रियदर्शिनी, गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार पाने वाली बेटियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ये खुशी की बात है। ये कहना है जिला कलक्टर जाकिर हुसैन का जो मंगलवार को इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार के जिला स्तरीय समारोह में बोल रहे थे। राज्य सरकार के बालिका शिक्षा फाउंडेशन की ओर से जंक्शन स्थित बैबी हैप्पी कॉलेज परिसर में आयोजित इस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों व शिक्षकों को बधाई देते हए कहा कि उनकी मेहनत से जिले में इंदिरा प्रियदर्शिनी, गार्गी व बालिका प्रोत्साहन परस्कार पाने वाली बेटियों की संख्या हर साल बढ़ रही है। उन्होने समारोह में उपस्थित बेटियों से कहा कि वे आगे आर्मी, प्रशासनिक सेवा. शिक्षा इत्यादि उसी क्षेत्र में जाएं जहां उन्हें अच्छा लगता है। साथ ही राज्य सरकार की शिक्षा से जडी हई विभिन्न योजनाओं का भी लाभ लें। बेटियां जब आगे बढती हैं तो ना केवल समाज बल्कि देश आगे बढ़ता है। समारोह में हनमानगढ तहसील के गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के अंतर्गत वर्ष 2019-20 में दसवीं व बारहवीं कक्षा 75 प्रतिशत अंकों से उतीर्ण करने वाली बालिकाओं को दिया गया। समारोह को संबोधित करते हुए भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि पुरस्कार पाने वाली बेटियों की इतनी बड़ी तादाद देखकर खुशी होती हैं। अच्छे अंकों के साथ साथ अब आगे पढ़ाई के दौरान अच्छा व्यवहार, अच्छा आचरण इत्यादि भी जरूरी है। ताकि देश की अच्छी नागरीक बन सकें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीश्नल एसपी जस्साराम बोस ने कहा कि बेटियों ने जो परचम लहराया है वे खुशी देता है। साथ ही कहा कि जिले में नशे की समस्या बड़ी है। इस समस्या को हल करने में बेटियां भी आगे आएं। अगर किसी का भाई नशे की गिरफ्त में हैं तो बहनें अपने भाई को नशा छुड़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। समारोह को संबोधित करते हए पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ ने कहा कि पुरस्कार पाने वाली बेटियों की इतनी बड़ी संख्या हम खुद को गौरान्वित महसूस करते हैं। समाज में बेटियां आगे बढ़ रही है। ये हमें खुशी देता है। पूरे समाज को खुशी देता है। इससे पहले सीडीईओ तेजा सिंह गदराना ने शुरू में बेटियों से जिले की बेटियां जिंदाबाद के नारे लगवाए। साथ ही उन्होने वितरणसमाराम इंदिरा प्रियदर्शिनी, गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार पाने वाली बेटियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एडीईओ माध्यमिक रणवीर शर्मा ने शिक्षा विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार पाने वाली बेटियों की संख्या में करीब एक हजार की बढ़ोतरी पिछले साल के मुकाबले में हुई है। समारोह में उस वक्त जोरदार तालियां बजी जब पक्का सहारणा के बलबीर सिंह व कर्मजीत कौर की बेटी बेअंत कौर को गार्गी परस्कार और नोहर के देईदास के शिशपाल व सुशीला देवी की बेटी ज्योति को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हनुमानगढ़ तहसील का गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह भी बैबी हैप्पी कॉलेज परिसर में इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार वितरण समारोह के साथ ही आयोजित किया गया। हनुमानगढ ब्लॉक के अतिरिक्त समस्त ब्लॉक में गार्गी और बालिका प्रोत्साहन परस्कार संबंधित ब्लॉक के उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया।

Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है