सांचौर शहर में बढ़ रही चोरियां, व्यापार संघ का आरोप-पुलिस अपराधियों की मिलीभगत से नहीं कर रही खुलासा
पीड़ित व्यापारियों का दर्द पुलिस ने नहीं सुना तो, फफक पड़े व्यापार महासंघ के अध्यक्ष-हरीश पुरोहित
सांचौर के सम्पूर्ण व्यापारियों ने दिखाई एकता सोमवार को बाजार बंद कर धरने को दिया समर्थन
सांचौर। शहर में बढ़ती चोरियों का खुलासा करने की मांग को लेकर समस्त व्यापार महासंघ के बैनर तले व्यापारियों ने धरना देकर उपखण्ड अधिकारी को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्यवाही की मांग की है। शहर में बढ़ रही चोरियों के मामले में पुलिस की संदिग्ध भूमिका व व्यापारियों की ओर से वारदात का खुलासा करने की मांग को लेकर दिए जा रहे धरने स्थल पर हजारों व्यापारियों ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े किए। ज्ञापन में बताया कि शहर में पिछले दिनों हुई चोरी की वारदात को लेकर पुलिस प्रशासन कोई जांच नहीं कर रही है। वहीं अपराधियों के साथ मिलीभगत से वारदातों का खुलासा नहीं हो रहा है। शहर के माहेष्वरी कॉलानी में अमोलक माहेष्वरी से चाकू की नोक पर दुकान से घर जाने के दौरान 1 लाख 60 हजार से भरा बैग लूटकर ले जाने के मामले में पुलिस आज दिन तक कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। वहीं सुरेन्द्रसिंह भाटी के घर से 24 तोला सोना व आधा किलो चांदी चोरी हुई थी। नेताराम चौधरी के घर से 36 तौला सोना 2 लाख दस हजार रूपये नकद चुरा ले जाने का मामला पुलिस थाने में दर्ज होने के बाद भी पुलिस मामले में कोई गम्भीरता नहीं दिखा रही है। शहर में पिछले काफी समय से व्यापारियों के साथ सैकड़ो चोरियों व लूटपाट हुई जिसको लेकर व्यापार संघ के लोगों ने कई बार ज्ञापन दिया लेकिन कोई सबाधित करते हए सांचौर समस्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष हरीश पुरोहित भावुक हो गए। सांचौर शहर के पीड़ित व्यापारियों की पीड़ा पुलिस । पुलिस ने नहीं सनी ती समस्त व्यापार संघ के अध्यक्ष हराश पराहित धरन भर गई और वो फरक पड़े और अपना भाषण बीच में छोड़कर बैठ गए। उन्होने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी उन पर दबाव बनाकर पाकर आंदोलन को खत्म करने की बात कह रहे है। ऐसे में उन्हे मानसिक रूप से परेशान कर धरना समाप्त करने का गलत तरीके से दबाव बनाया जा रहा है। शहर में बढती वारदातों को लेकर पलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने के बावजद भी पीडितों को उनका पूरा सामान नहीं दिया जा रहा है। सरेन्द्रसिंह भाटी के घर से चोरी हए नकदी व गहने की रिकवरी पलिस ने स्वंय कबली लेकिन जब लेकिन जब बरामद हआ माल देने की बारी आई, तो पुलिस 20 तिशत माल की बरामदगी बताकर पल्ला झाड़ रही है। जबकि आरोपियों ने वारदात के बाद जो गहने जिस सनार को बेचे थे वह सनार जितना माल बता रहा है रतना लिय रिकॉर्ट से गायब कर रही है। जो सरासर गलत है। जबकि संबंधित व्यक्ति ने इस बारे में लिखित दे रखा है। टयत बातजट भी गलिय मकर रही है। ऐसे में पुलिस खुले आम मिली भगत कर पीड़ित के साथ अन्याय कर रही है। व्यापारियों ने पुलिस पर चोरी के माल का मिलीभगत का आरोप लगाया है। वहीं उसके प्रमाण देने का दावा किया तो पुलिस अधिकारी जिम्मेदारी से पल्ला पीड़ित को न्याय नहीं मिलने पर अनिश्चितकालीन सांचौर बंद कर धरने को समर्थन दिया। पलिस ने आरोपियों से सामान बरामद कर आपस में बांट देने का व्यापारियों ने होने से व्यापार संघ में भारी आक्रोश है। पूर्व विधायक वारदात को लेकर आंदोलन कर रहे व्यापारियों के प्रति पुलिस रवैये के खिलाफ नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होने कहा कि पुलिस मामले की समय रहते निश्पक्ष जॉच कर व्यापारियों को न्याय दे। उन्होनें कहा कि व्यापारियों के साथ होने वाले अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर में चोरियो की वादात को लेकर सम्पूर्ण बाजार बंद कर समर्थन दिया वहीं हाड़ेचा, चितलवाना, माखुपुरा सहीत हाथलोरी वालों ने भी बंद को समर्थन दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी,बीरबल राम विश्नोई,रूपाराम गहलोत,दलपतसिंह रणोदर,पुनमाराम पूनिया,भवरलाल विश्नाइ, अमराराम माला,छागाराम चाधरा,हारासह राव पुर, सावलाराम दवासा, माधुासह पराल, पुराराम चौधरी, सुरेश देवासी, दिनेश खत्री, दिनेश पुरोहित दांतिया, सुरेन्द्र भाटी, नेताराम चौधरी, हरचंदराम चौधरी,पार्शद बरकत खॉन पठान, पार्शद सोहनलाल खत्री, जगदीश शारदा. हारालाल सन, सताश कुमार, खताराम माला, राणाराम देवासी,मूलाराम, नागजीराम चौधरी,हीराराम, मूलचंद जैन, सुरेश माहेष्वरी, चम्पालाल खत्री.गणप रसूल भाई, मेमन हाजी बाबू भाई, मेमन हाजी जाकिर भाई सहित सैकडो के तादाद में व्यापारी म कादावाडस दौरान व्यापारियों ने मांगे नहीं मानने व आरोप लगाया।