डॉ. वाजिदा तबस्सुम बनेगी अमेरिका की यूनिवर्सिटी में डीन

 


        जयपुर। सुजानगढ़ की बेटी डॉ. वाजिदा तबस्सुम अब अमेरिकन यूनिवर्सिटी की डीन बनेगीतबस्सुम अमेरिका में न्यूरो मस्कूलर व स्केलेटल स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं। इंजीनियर मोहम्मद ईसाक तगाला की बेटी वाजिदा अमेरिका में ब्रिजपोर्ट व यूक्रोन कनेटिकट विश्वविद्यालय से एमएस, न्यूरोलॉजी व रेडियोलॉजी में पीएचडी किया है। डॉ. वाजिदा तबस्सुम को सभी परीक्षाओं में गोल्ड मेडलिस्ट रहने का गौरव हासिल किया है। डॉ. वाजिदा इस समय अमेरिका के सैट जोसेफ यूनिवर्सिटी से योग्यता वृद्धि के लिए चार वर्षीय पाठ्यक्रम में अध्ययनरत है। इस पाठ्यक्रम के अब तक हुए हर सेमेस्टर में वाजिदा ने करीब 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। डॉ. वाजिदा की शानदार अकादमिक उपलब्धि व उच्च बौद्धिक स्तर को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने उनका नाम इंटर डिसिप्लिनरी हेल्थ एंड साइंस स्कल के लिए अपने डीन्स की सची में शामिल किया है। इस संबंध में यनिवर्सिटी ने वाजिदा को एक खत लिखा है। डॉ. वाजिदा ने शुरुआती पढ़ाई कोलकाता में ही की। उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गई। कन्हैयालाल सेठिया ने कॅरियर बनाने के लिए उसके परिजनों व उसे अमेरिका में पढाई के लिए जाने को कहा। परिजनों ने भी यह बात मानकर बेटी को आगे बढाना तय किया। 12वीं के बाद अमेरिका चली गई। वाजिदा का परिवार शुरू से ही कोलकाता रहता है। इनका परिवार हनुमानधोरा में रहता है। वाजिदा करीब 15 साल से अमेरिका में है। समय-समय पर वह सुजानगढ़ आती रहती हैं।

Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है