Posts

Showing posts from March, 2021

नारायण सेवा में सेन्ट्रल फेब्रीकेशन यूनिट स्थापित करेगा रोटरी फाउण्डेशन

Image
           उदयपुर। हादसों में अपने हाथ-पैर गंवाने वाले दिव्यांगो को राहत पहुंचाने की दृष्टि से रोटरी इंटर नेशनल फाउण्डेशन , नारायण सेवा संस्थान उदयपुर (राज.) में सेन्ट्रल फेब्रीकेशन यूनिट की स्थापना में सहयोग करेगा। जिसमें देश-विदेश में दिव्यांगों को उनकी जरूरत के मुताबिक मोड्यूलर कृत्रिम अंग (हाथ-पैर) कैलिपर्स आदि का निर्माण होकर उन्हें नि:शुल्क उपलब्ध कराए जायेगें । सेन्ट्रल फेब्रीकेशन यूनिट की स्थापना से पूर्व की तैयारियों का संस्थान के लियो का गुड़ा स्थित सेवा महातिर्थ में रविवार को रोटरी इंटरनेशनल के निर्माण डिस्ट्रीक्ट गर्वनर ( 3054) राजेश अग्रवाल ने अवलोकन किया। उनके साथ रोटरी क्लब उदयपुर मेवाड़ के अध्यक्ष रो. सुरेश जैन , संरक्षक रो. हंसराज चौधरी.सहायक गर्वनर रो.संदीप सिंघटवाडिया , रो.डॉ अरुण बापना एवं अन्य पदाधिकारी भी थे । संस्थान के आर्थोटिस्ट-प्रोस्थोटिस्ट डॉ. निर्माण मानस रंजन साहू ने रोटरी दल को फेब्रीकेशन यूनिट की स्थापना सम्बंधी तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि इसके बाद जरूरतमंद दिव्यांगो तक कृत्रिम अंग और अधिक शीघ्रता के साथ पहुंचाए जा ...

परीक्षार्थियों को निःशल्क यात्रा कराने के लिए 11 करोड जारी, प्रवेश पत्र दिखाकर कर सकेंगे बसों में यात्रा

            जयपुर। राज्य में परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा करवाने पर सरकार 11 करोड़ रुपए खर्च करेगी। सरकार ने यह राशि रोडवेज को जारी कर दी है। अब आगामी भर्ती परीक्षाओं में राज्य के निवासी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र दिखाकर रोडवेज की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे। इससे पहले भी  सरकार विभिन्न भर्तियों में इंटरव्यू वाले अभ्यर्थियों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा दे रही थी। वहीं , महिला दिवस व रक्षाबंधन पर महिलाओं को निःशुल्क यात्रा कराई जाती है। विकलांगों , गंभीर मरीजों सहित विभिन्न 38 श्रेणियों में निःशुल्क यात्रा या किराए में कुछ छूट भी सरकार दे रही है। निःशुल्क यात्रा व  छूट पर सरकार सालाना कुछ लगभग 140 करोड़ रुपए खर्च करेगी। रोडवेज ने भेजा था प्रस्तावः यूपीएससी , आरपीएससी और राज्य अधीनस्थ सेवा की परीक्षा के अभ्यर्थियों को बसों में निःशुल्क यात्रा कराने के लिए रोडवेज ने कुछ समय पहले ही सरकार को सालाना 11 करोड़ का प्रस्ताव भेजा था।

समाजसेवी आर्किटेक्ट डॉ. माल्या को ग्लोबल एक्सीलेन्स अवार्ड 2020

Image
            जयपुर। समाज सेवा व दिव्यागों के लिए कार्य कर रहे झालावाड़ के सामर्थ्य सेवा संस्थान द्वारा समर्पण संस्था केसंस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या को ' लाइफटाइम एचीवमेंट सामर्थ्य ग्लोबल एक्सीलेन्स अवार्ड 2020' से नवाजा गया। डॉ. माल्या को यह सम्मान जयपुर के आरएएस क्लब में आयोजित एक समारोह में समर्पण संस्था द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुख्य अतिथि नगर निगम भरतपुर के महापौर अभिजीत कुमार के साथ विशिष्ट अतिथि  एवन टीवीचेयरपर्सन अनिल लोढ़ा , अम्बेडकर वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव अनिल कुमार गोठवाल , सामर्थ्य सेवा संस्थान के संस्थापक चेयरमैन डॉ. रामजी चन्द्रवाल व अन्य अतिथियों ने दिया। समारोह में संस्थान द्वारा लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड के लिए देशभर से केवल चार व्यक्तियों का चयन किया गया जिसमें जयपुर के डॉ. माल्या भी शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि डॉ. माल्या को इससे पूर्व भी उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए अनेक संस्थाएं सम्मानित कर चुकी है।

क्या ओवैसी से पूछकर भाजपा में जाते हैं टीएमसी के नेता-वारिस पठान

Image
    कोलकाता। एमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि टीएमसी के बड़े नेता भाजपा में चले जाते हैं तो क्या वे ओवैसी साहब से पूछते हैं। वारिस पठान ने कहा कि पश्चिमी बंगाल आने के लिए परमिशन लेनी पड़ेगी ? प्रशासन ने एमआईएमआईएम के एक समारोह के लिए इजाजत नहीं दी , इसको लेकर प्रवक्ता वारिस पठान ने पश्चिमी बंगाल की ममता सरकार की आलोचना की। इसके अलावा वारिस पठान ने कहा कि हमने तो लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा था लेकिन इसके बावजूद भाजपा 18 सीट जीतकर चली गई। आगे वारिस पठान ने कहा कि अगर आप में इन पार्टियों को हराने की हिम्मत नहीं है तो क्या आप हमें बी टीम टीम बोल देंगे। वहीं लेफ्ट और कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के सवाल पर वारिस पठान ने कहा कि हमारी बातचीत अन्य पार्टियों के साथ भी चल रही है और जेसे ही कोई फैसला होगा हम आप सबको जरूर बताएंगे।

मशुहर शायर जां निसार अख्तर पर दो दिवसीय सेमिनार

Image
               जयपुर। राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से रविवार को जयपुर के जवाहर कला केंद्र के कृष्णायन सभागार में ' घर आंगन का शायर जां निसार अख्तर ' पर दो दिवसीय उर्दू सेमिनार का का आगाज हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत व सदारत मशहूर शायर शीन काफ निजाम , हरिदेव जोशी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के कुलपति ओम थानवी , इलाहाबाद के प्रोफेसर अली अहमद फातमी और ऑल इंडिया दीनी मदारिस बोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट हसन महमूद कासमी ने की। कार्यक्रम में मशहूर शायर शीन काफ निजाम ने बताया कि अख्तर साहब 1914 में पैदा हुए थे लेकिन उनकी अदब की हैसियत से पैदाइश 1971 में उनकी किताब ' घर आंगन ' आने के बाद हुई। इस मौके पर वर्तमान में हरीदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय सहित तीन विश्वविद्यालयों के कुलपति का पदभार संभाल रहे ओम थानवी ने बताया कि सिनेमा ने उर्दू के फैलाव में अहम भूमिका निभाई है।   उन्होंने बताया कि उर्दू अदब और सिनेमा का बड़ा ही गहरा रिश्ता है। हिंदी फिल्में दरअसल हिंदी फिल्में नहीं हैं उनका नाम उर्दू फिल्में होना चाहिए क्योंकि आज के दौर में सिनेमा ने ही उर्दू क...

डॉ. कफील खान ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात, हेल्थ फोर ऑल विषय पर हुई चर्चा

Image
           जयपुर। गोरखपुर के डाक्टर कफील खान ने शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की और उनसे हेल्थ फोर ऑल (सबके लिये स्वास्थ्य) विषय पर चर्चा की। डॉक्टर ने बताया कि ये कार्यक्रम उन्होंने प्रमुख डाक्टरों के साथ मिलकर शुरू किया है। खान ने एक ट्वीट में कहा , अशोक गहलोत के साथ हेल्थ फोर ऑल के रूप में शुरू की गयी एक पहल पर चर्चा हुई। डॉ. कफील के नजदीकी सूत्रों के अनुसार , खान ने गहलोत से जयपुर स्थित उनके आवास पर भेंट की और उन्हें आयुष्मान भारत , महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ बीमा योजना कार्यक्रमों के लिए बधाई दी। डॉ. कफील ने सीएम के आवास पर जाकर राजस्थान सरकार को स्वास्थ्य बजट पर 3500 करोड़ रुपये के बजट पारित करने पर बधाई दी। वहीं मुख्यमंत्री गहलोत ने स्वास्थ्य क्षेत्र की बेहतरी के लिए डॉक्टर कफील के अनुभव का सदुपयोग करने की इच्छा जताई और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनके  उत्पीडन के खिलाफ उनके संघर्ष में पूरी मदद का आश्वासन दिया। डॉ. खान गोरखपुर के बाबा राब राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में 2017 की त्रासदा क बाद सुखिया म आए...

ओपिनियन पोल के अनुसार पश्चिमी बंगाल में फिर बनेगी ममता सरकार

Image
  पश्चिमी बंगाल में आठ चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव           जयपुर। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही न्यूज चैनल्स के ओपिनियन पोल आने शुरु हो गए हैं। एबीपी न्यूज-सी वोटर के अनुसार पश्चिमी बंगाल में ममता दीदी की पार्टी टीएमसी फिर से सरकार बना सकती है। पोल के मुताबिक टीएमसी को लगभग सभी क्षेत्रों में भाजपा से ज्यादा 148-164 सीटों पर जीतने की संभावना है जबकि 100 सीटों के आस-पास भाजपा जीत सकती है। कांग्रेस और वामदलों को पश्चिमी बंगाल विधानसभा चुनावों में झटका लग सकता है। कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन को करीब 40 सीटें मिलने की संभावना है। भाजपा पश्चिमी बंगाल में सत्ता में आने के लिए पुरजोर कोशिश में लगी हुई है , फिर भी सरकार बनाने के आस-पास भी पहुंचती नजर नहीं आ रही है। भाजपा को कांग्रेस और वामदलों का वोटर मिल सकता है लेकिन सरकार बनाना मुश्किल है। टीएमसी का वोट बैंक मजबूती से ममता बनर्जी के साथ जुड़ा हुआ है। टीएमसी के नेता जरूर पार्टी छोड़ रहे हैं लेकिन वोटर साथ में नहीं जा रहा है। दूसरी तरफ कांग्रेस एवं वामदलों का वोटर भाजपा की तरफ शिफ्ट होने...

गीतांजली डेंटल एवं रिसर्च इंस्टिट्यूट में राष्ट्रीय ओरल पैथोलोजिस्ट दिवस का हुआ आयोजन

Image
               उदयपुर । गीतांजली डेन्टल एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट के ऑरल पैथोलॉजी एण्ड माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 25 फरवरी 2021 को डॉ. एच.एम.ढोलकिया की स्मृति में राष्ट्रीय ओरल पैथोलोजिस्ट दिवस मनाया गया। इस अवसर  पर इंस्टिट्यूट के प्राचार्य डॉ. निखिल वर्मा के करकमलों द्वारा डॉ. एच.एम. ढोलकिया के चित्र का अनावरण डिपार्टमेन्ट ऑफ़ ऑरल पैथोलॉजी एण्ड माइक्रोबायोलॉजी में किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. मिनल वर्मा एवं डॉ. डेवनि ऑर्नोल्ड  ( सीनियर लेक्चरर) ने विद्यार्थियों को एच.एम. ढोलकिया के जीवन की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया एवं इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।  

दरगाह हजरत गेबनशाह र.अ. का सालाना उर्स मुबारक मनाया गया

Image
           सांचौर। मदरसा अहले सुन्नत नुरूल इस्लाम बेहलिमों के वास सांचौर में दरगाह हजरत गेबनशाह र.अ. का सालाना उर्स मुबारक 28 फरवरी रविवार को मनाया गया। मदरसा अहले सुन्नत नुरूल इस्लाम के बच्चों के द्वारा कुरआनख्वानी की शाम को ईशा नमाज के बाद मेहफिले मिलाद रखी गई। नातखां बुलबुले बागे मदीना शायरे इस्लाम कारी मोहम्मद इरफान मुबल्लिग सुन्नी दावते इस्लामी ने बेहतरीन अन्दाज में नातें सुनाई। शाही जामा मस्जिद के पेश ईमाम हाफिज मोहम्मद आरिफ साहब ने खिताब कर लोगों को नसीहत दी , नमाज पढ़ो व सच्चाई की राहे इख्तियार करो। अल्लाह हमेशा सच्चों के साथ है। संदल की रस्म अदा कर आखिर फातेहा कुल   शरीफ पर जलसे का इख्तीताम हुआ। इस मौके पर ठेकेदार ईकबाल खां , ठेकेदार बरकत खां , खैरूद्दीन रिजवी , मिस्त्री पपू भाई , डॉ. ईमाम खां , डॉ. लतीफ खां , डॉ. नजीर खां , सलीम खां दईया , ईमाम खां पठान , हारून भाई पापडी वाले , ठेकेदार हाजी अब्दुल खां , ठेकेदार ईशाक खां ,  अल्लाउद्दीन खां , मोहम्मद सईद भाई , शमशेर खां , हमीद खां लौहार , मुराद खां पठान , निसार खां दईया , मेहबुब खां...

अजमेर दरगाह में मौलाना आजाद विश्वविद्यालय की ओर से चादर शरीफ हुई पेश

Image
    देश की तरक्की , खुशहाली व कौमी एकता के लिए हुई दुआएं जोधपुर। हजरत ख्वाजा सय्यदना ख्वाजा गरीब नवाज मुईनुद्दीन हसन चिश्ती के 809 वें उर्स के मुबारक मौके पर मौलाना आजाद विश्वविद्यालय जोधपुर के प्रतिनिधिमंडल की ओर से अकीदत की चादर शरीफ और फूल पेश किए गए। मारवाड़ मुस्लिम एज्युकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के सीईओ मोहम्मद अतीक की ओर से भेजी गई   इस चादर को लाने वाले प्रतिनिधिमंडल में सोसायटी मैनेजमेंट के मोहम्मद सादिक फारूकी , डॉ. सलीम अहमद , मोहम्मद शफी डीसीबी , वाजिद शेख , मोहम्मद यूसुफ चुंदडीगर , साजिद खान , टीपू सुल्तान व फिरोज खान ने शिर्कत की। चादर शरीफ और दस्तारबंदी प्रोग्राम में अजमेर दरगाहशरीफ के गद्दीनशी गुलाम किबरिया दस्तगीर ,  उनके पोते आतिफ किबरिया सहित दरगाह से जुड़े कई पदाधिकारी मौजूद रहे। कौमी एकता के प्रतीक व खाजा गरीब नवाज के नाम से दुनिया भर में मशहूर इस दरगाह में मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी व मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी की तरक्की , कामयाबी और देश की खुशहाली , अम्नोशान्ति , कौमी एकता व भाईचारे के लिए दुआएं की गई।

सांचौर में बढ़ती चोरी-लूट की वारदात के विरोध में चल रहे धरने को व्यापारियों ने 11वें दिन किया धरना समाप्त ।

Image
           सांचौर। चोरी-लूट की वारदात को लेकर एसडीएम कार्यालय के आगे चल रहा धरना 11 वें दिन वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई व अधिकारियों के आश्वासन पर समाप्त कर दिया। वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने व्यापारियों को जल्द ही चोरी व लूट के मामले में खुलाया करने का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार पिछले 11 दिनों से धरना व 4 दिनों से भूख हड़ताल कर आंदोलन कर रहे थे। रविवार को व्यापारियों ने मुंह पर काली पट्टी बांध विरोध जताया। जिसमें पुलिस उनके आंदोलन को हर हाल में खत्म करना चाहती है , जिसे वह सहन नहीं करेगें। इस दौरान महासंघ के अध्यक्ष हरीश पुरोहित ने कहा कि पुलिस अनशनकारी के जाब्ते के साथ आकर व्यापारियों के साथ मारपीट की जो निंदनीय है। वहीं दूसरी ओर समस्त व्यापार महासंघ के भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारियों को शनिवार देर रात को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद हुए घटनाक्रम को लेकर धरना स्थल पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई , जिसमें एक तरफ पुलिस की कार्यवाही के विरोध में नारेबाजी हो रही थी , वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों द्वारा पुलिस के पक्ष में वह व्यापारियों के खिलाफ नार...

हिन्दुस्तान जिंक की सखी परियोजना के तहत ऋण वितरण कार्यक्रम

Image
            उदयपुर। जिंक स्मेल्टर देबारी के ऑडोटोरियम में आयोजित एक समारोह में हिन्दुस्तान जिंक मंजरी फाउण्डेशन और हनुमान वन विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में संचालित सखी परियोजना के अंतर्गत राजस्थान मरुधरा की ओर से 25 स्वयं सहायता समूहों को कुल 60 लाख रुपये के ऋण वितरित किये गये। इस  कार्यक्रम में राजस्थान मरुधरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक कमल सक्सेना , साकरोदा ब्रांच के मैनेजर अनिल जैन , देबारी ब्रांच के रोहित त्रिपाठी व कानपुर के ब्रांच मैनेजर केशव दाधीच , सवीना ब्रांच से सुरेंद्र बालोत व अशोक पुरोहित पूर्व ब्रांच मैनेजर आरएमजीबी , हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कामर्शियल अनिल राठी और सीएसआर एवं रिसर्च इंस्टिट्यूट  टीम उपस्थित रही। इस कार्यक्रम में हनुमान वन विकास समिति से राजकरण यादव , हितेश शर्मा , भूरालाल , लक्ष्मीलाल , प्रेमशंकर , पुष्कर , जशोदा व समूह सखियों ने भाग लिया। ज्ञातव्य रहे कि हिंदुस्तान जिंक सदैव अपने कार्यक्षेत्र के आस-पास सामुदाय , महिलाओं एवं ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

कोरोना वक लक्ष्य अर्जित किया जाए - शाले मोहम्मद

Image
  सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे।        पाली। अल्पसंख्यक मामलात , वक्फ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद द्वारा मंगलवार को एक दिवसीय दौरे के दौरान जिले के अधिकारियों , जनप्रतिनिधियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में ली। बैठक का केन्द्र कोविड़ वैक्सीनेशन , मिशन इन्द्रधनुष , कृषि एवं पंचायतीराज योजनाएं , ग्रामीण विकास , शिक्षा , सिंचाई , उद्योग , विद्युत विभाग की योजनाएं रही। जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन के लिए चलाई जा रही योजनाओं का व्यापक प्रसार कर जरूरतमंद व्यक्ति को योजनाओं से लाभांवित करने के लिए अधिकारी टीम भावना से समन्वित प्रयास करे। प्रभारी मंत्री ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं में जिले को आवंटित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर आमजन को राहत पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में जरूरतमंद व्यक्ति योजना का लाभ लेने में वंचित नहीं रहे इसके लिए ब्लॉक स्तर पर भी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करना जरूरी है। कोविड़ को लेकर वर्तमान में हुई प...

सभी राजस्व अधिकारी आमजन से जुड़े मुद्दों का संवेदनशील होकर समयबद्ध निस्तारण करें - जाकिर हुसैन

Image
  राजस्व अधिकारियों की बैठक में बोले जिला कलक्टर , बैठक में भारतमाला प्रोजेक्ट के साथ साथ राजस्व से जुड़े हुए मुद्दों की समीक्षा कर लंबित मामलों का समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश               हनुमानगढ़ जिले के सभी राजस्व अधिकारी आमजन से जुड़े जितने भी मुद्दे हैं उनका संवेदनशील होकर समयबद्ध निस्तारण करें। ताकि ना उन्हें परेशानी आए और ना ही आमजन कोये कहना है जिला कलक्टर जाकिर हुसैन का जो बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। जिला कलक्टर ने बैठक में राजस्व से जुड़े मुद्दों के अलावा भारतमाला प्रोजेक्ट और कोरोना वैक्सीनेशन का भी रिव्यू किया। भारत माला प्रोजेक्ट का रिव्यू करते हुए जिला कलक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस प्रोजेक्ट को प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक प्राथमिकता के साथ रिव्यू किया जा रहा है। राज्य के मख्य सचिव के भी दो डीओ लेटर आ चके हैंलिहाजा इसमें अपक्षित प्रोग्रेस लाई जाए। भारतमाला के बचे हए पेमेंट करने हैं। जो लोग भगतान नहीं ले रहे...

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने मदरसे का किया औचक निरीक्षण

Image
                   बारां । जिला अल्पसंख्यक प्रोग्राम अधिकारी व कार्यवाहक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आरिफ हसन ने मदरसा अन्जुमन सीनियर सेकेंडरी स्कूल मांगरोल रोड बारां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कोम्बो पैकेट , पाठ्य पुस्तक वितरण , पोषाहार गेहूं चावल की स्थिति वह कोविङ- 19 के अनुपालना अनुसार कक्षा में बैठक व्यवस्था देखी गई। सभी कक्षाओं में सोशियल डिस्टेंस वह मास्क की स्थिति सही मिली विद्यालय में हाथ धोने वह सेनेटाइजर की  व्यवस्था भी पूर्ण रूप से थी। इस पर निरीक्षण करने आए कार्यवाहक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आरिफ हसन ने संतुष्टि जाहिर की। इस  दौरान मदरसे के प्रधान शिक्षा सहयोगी सादिक हसैन व पोषाहार प्रभारी मोहम्मद आबिद देशवाली सहित स्टॉफ के लोग मौजूद रहे।

एसएसपी की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

Image
  गिर्राज शर्मा बने ब्लॉक अध्यक्ष सुकेत । स्कूल शिक्षा परिवार रामगंजमंडी द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला एवं निर्वाचन समारोह में रामगंज मंडी तहसील के निजी स्कूल संचालकों ने सर्वसम्मति से गिर्राज शर्मा को अध्यक्ष चुना। प्रदेश आईटी सेल प्रभारी जरीफ अहमद खान ने बताया कि प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में रघुकुल नंदन गौतम ने विद्यालय संचालकों को 1 सप्ताह में उनकी समस्या का समाधान करने का विश्वास जताया नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष डॉक्टर अशरफ बैग ने स्कूल संचालकों को उच्चतर शिक्षा के लिए मोटिवेट किया। विद्यालय के साथ-साथ महाविद्यालय का संचालन प्रारंभ करने के लिए जोर दिया। बेग ने कहा कि रामगंज मंडी तहसील में केवल एक ही प्राइवेट कॉलेज है। निजी संचालकों को स्कूल के साथ- साथ महाविद्यालय भी संचालित  करना चाहिए , जिला अध्यक्ष ने 21 मार्च 2021 को प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा के जन्मदिवस पर विशाल रक्तदान शिविर लगाने की घोषणा भी की। प्रदेश संगठन सचिव नरेश शर्मा ने बोर्ड एग्जाम के बाद ही लोकल परीक्षा लेने पर शिक्षा सचिव को पत्र लिखने की बात कही। इसी कड़ी में संभागीय महासचिव राजेंद्र धानिया ने...

यातायात नियमों का पालन सभी के लिए आवश्यक : प्रमोद भाया

Image
                       बारां । यातायात नियमों का पालन सभी के लिए आवश्यक है। यातायात नियमों के पालन एवं सड़क परिवहन एवं उच्च मार्ग से संबंधित नियमो का पालन कर दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उक्त विचार सड़क सुरक्षा माह के पोस्टर एवं कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों एवं इनसे संबंधित चिन्हों को ध्यान में रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम से जिले में आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की मंशा है कि राज्य के सड़क परिवहन से संबंधित दुर्घटनाएं कम से कम हो और अधिक से अधिक व्यक्तियों को जागरूक किया जाए। कार्यक्रम में बारां-अटरू के विधायक पानाचन्द मेघवाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति ध्यान रखना सभी की जिम्मेदारी है और यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु सभी का सहयोग आवश्यक होता है। कार्यक्रम में किशनगंज शाहबाद विधायक निर्मला सहरिया ने कहा कि  छोटे बच्चों एवं महाविद्यालयों ...

मुख्य सचिव ने ली वीसी, कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम संबंधी दिए निर्देश

Image
            बारां। मुख्य सचिव राजस्थान निरंजन आर्य ने शनिवार को प्रदेश के समस्त जिलों में कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम की विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा करते हुए कोविड वैक्सीनेशन के आगामी चरण में वरिष्ठ नागरिकों के वैक्सीनेशन संबंधी गाईडलाइन के तहत निर्देश दिए गए। वीसी के माध्यम से कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत शेष रहे राजस्व कार्मिकों , पुलिस , होमगार्ड , आशा सहयोगिनी , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन करवाने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में 60 वर्ष से अधिक की आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 से 60 वर्ष के कोमोरबिड व्यक्तियों का वैक्सीनेशन मार्च 2021 से प्रारंभ करने , सरकारी एवं निजी कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर , वैक्सीनेशन हेतु कोविन 2.0 सॉफ्टवेयर एवं आरोग्य सेतु का उपयोग , वैक्सीनेशन वैन का जिलों के टोल नाकों पर फी मूवमेंट , कोरोना के नये स्ट्रेन के बारे में आमजन को जागरूक व सजग करने , जिलों में निर्धारित गाईडलाइन के अनुसार वैक्सीनेशन की कार्ययोजना तैयार करने संबंधी निर्देश प्रदान किए गए। जिला मुख्यालय पर वीसी में जिला क...

जीआरपी चौकी इंचार्ज का ट्रांसफर होने पर स्वागत कर दी विदाई

Image
            बारा। बारा रेलव स्टशन का जाआरपा चाका क इचाज सत्यनारायण चौधरी का कोटा ट्रांसफर होने पर शहर के युवाओं ने इकबाल रागल क नेतृत्व में गिल फोम जंक्शन पर साफ़ा बाधकर माला पहनाकर मुह माठा करवाकर स्वागत कर उनका विदाइ दा। इस दारान इकबाल रागल , सद्दाम हुसन , शाएब अख्तर , डना खान , इरफान खान , अब्बू भाई , शाकिर नदीम , अल्फेज़ आदि ने उपस्थित रहे।

रकमा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशफाक खान की बेटी की शादी धूम-धाम से हुई सम्पन्न

Image
           अन्ता। राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन रकमा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशफाक खान की बिटिया रानी सना खान का विवाह हाजी याकुब साहब देवगढ़ वालो के साहब जादे जनाब वसीम अकरम पुलिस उप अधीक्षक गह मंत्रालय भारत सरकार के साथ होटल मेनाल रेजीडेंसी में पीरे तरीकत सज्जादा गद्दी नशीन सूफी जाहिद हुसैन हकीमी की सरपरस्ती में धूम- शादी में कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया ने धर्मपत्नी उर्मिला जैन भाया के साथ शिरकत की। इसी के साथ राजस्थान सरकार के पूर्व  केबिनेट मंत्री यूनुस खान , विधायक पानाचंद मेघवाल , कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी , जेएलएन ग्रुप के निदेशक डॉक्टर आजम बेग , रिटायर्ड सीनियर साइंटिस्ट डॉक्टर नासिर खान.उप मख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आजम खान , न्यायिक मजिस्ट्रेट शारिक खान , न्यायिक मजिस्ट्रेट शाहिस्ता लोदी , आर.ए. एस.ताहिर खान , खेड़ली तंवरान के शाही परिवार से ठाकुर अभय सिंह , कंवर गिरिविजय सिंह , चीफ इंजीनियर अब्दल नासिर साहब , बारां जिला प्रमख नन्दलाल समन , पूर्व जिला प्रमुख भरत मारन , अन्ता नगर  पालिका चेयरम...

हुसैन पठान बने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री

Image
                            बारां। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान (अल्पसंख्यक मोर्चा) के प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान ने प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की सहमति से बारां जिले के ग्राम बालदडा निवासी हुसैन पठान को प्रदेश मंत्री के पद पर नियुक्त किया है। भाजपा जिला प्रवक्ता राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि बारां , झालावाड़ , बूंदी , सवाईमाधोपुर जिले सिर्फ हुसैन पठान को प्रदेश की टीम में जिम्मेदारी मिलना गौरव की बात है। जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा भेसडा ने कहा कि हुसैन पठान पूर्व में दो बार जिला उपाध्यक्ष व महामंत्री व वर्तमान में बारां जिला वक्फ बोर्ड के चैयरमैन है। इस नियुक्ति पर जिला भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे , सांसद दुष्यंत सिंह , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मजीद मलिक कमांडो , अजमेर दरगाह कमेटी चैयरमैन अमीन पठान , प्रदेश महामंत्री हमीद खान मेवाती का आभार जताया है। हुसैन पठान की नियुक्ति पर वरिष्ठ जन कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम नारायण गालव , प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा , पूर्व  जिला प्रमुख नंदलाल सुमन ...

31 मार्च तक कार्य प्रारम्भ नहीं होने पर दी जाएगी चार्जशीट - जिला कलेक्टर

Image
               झंझुनूं। मनरेगा के 2019-20 के जो कार्य अभी तक प्रारम्भ नहीं हुए है वे 31 मार्च तक चालू करवायें , नहीं तो संबंधित अधिकारियों को चार्जशीट दी जाएगी और कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों और सहायक अभियंताओं को कठोर लहजे में यह बात कही। जिला कलेक्टर खान ने कहा कि अधिकारी सरकारी मशीनरी का पूरा उपयोग ले। अच्छा कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित भी किया जाएगाउन्होंने संबंधित एईएन व विकास अधिकारियों को फील्ड में जाकर कार्य पूरे करवाने के निर्देश दिए। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर उमर दीन खान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति , महात्मा गांधी नरेगा योजना , स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन , नवसृजित ग्राम पंचायतों एवं  पंचायत समिति में कार्यालय व्यवस्था , ...

जो बाइडन ने अमेरिका में ग्रीन कार्ड जारी करने पर लगी रोक को हटाया

  अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वैश्विक महामारी के दौरान ग्रीन कार्ड जारी करने पर लगाई रोक को हटा दिया है सैन डिएगो (अमेरिका)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वैश्विक महामारी के दौरान ग्रीन कार्ड जारी करने पर लगाई रोक को हटा दिया है। अधिवक्ताओं का कहना था कि यह अमेरिका में वैध आव्रजन को रोक रहा था। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल कोरोनावायरस के कारण बढ़ती बेरोजगारी से निपटने का हवाला देते हुए 2020 के अंत तक ग्रीन कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी थी , जिसे 31 दिसम्बर को उन्होंने मार्च अंत तक के लिए बढ़ा  दिया था। बाइडन ने बुधवार को कहा कि वैध आव्रजन को रोकना अमेरिका के हित में नहीं है। बाइडन ने कहा कि बल्कि इससे अमेरिका को नुकसान पहुंचता है जिसमें अमेरिकी नागरिकों या वैध स्थायी निवासियों के परिवार के सदस्यों को यहां उनके परिवारों से मिलने से रोकना शामिल है। यह अमेरिका के उद्योगों को भी प्रभावित करता है , जिसका विश्वभर के प्रतिभाशाली लोग हिस्सा हैं। अमेरिकी आव्रजन वकील संघ के अनुसार , ...

मुसलमानों को सियासत में हिस्सेदारी आखिरकार क्यों नहीं मिलती है

Image
     आजादी के इतने वर्षों बाद भी मुस्लिम समाज भारतीय सियासत में अपनी हिस्सेदारी क्यों नहीं बना पाया है यूं तो मुस्लिमों ने विधायक से लेकर मंत्री व देश के राष्ट्रपति तक के पद को सुशोभित किया है। बड़े पदों पर रहने व देश की दूसरी सबसे बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद भी देश के किसी भी राज्य में अपनी लीडरशिप बनाने व हिस्सेदारी लेने में विफल ही रहे हैं। आजादी के बाद से लेकर आज तक मुस्लिमों ने अपने वजूद के किसी भी बुनियादी मुद्दे पर वोट नहीं किया , जब भी अपने मत का प्रयोग किया है सिर्फ सेक्यूलर के नाम पर ही मत किया है। देश की गंगा जमुना तहजीब को बनाए रखने के लिए मत का प्रयोग किया गया है। यही कारण है कि भाजपा को छोड़कर मुस्लिम , उन सभी पार्टियों के वोट बैंक है , जो पार्टियां सेक्युलरिज्म को बचाए रखने की बात करती है। अगर ये भी कहा जाए कि मुस्लिम समाज देश के सेक्युलरिज्म की नींव है , इस बात में भी कोई शक नहीं होगा। सामाजिक स्तर पर कई राजनैतिक पार्टियों की लीडरशिप को उन्हीं के समाज के द्वारा खड़ा किया गया था। जैसे की भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी व बसपा की ...

2 मई को मेरा पिछला टवीट निकाल लेना' चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ प्रशांत किशोर ने बीजेपी पर साधा निशाना

Image
            नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों ( West Bengal Assembly Elections 2021) में ममता बनर्जी के लिए काम कर रहे प्रशांत किशोर ने शनिवार को ट्विटर के माध्यम से बीजेपी के खिलाफ हमलावर रूख अख्तियार किया। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए उन्होंने कहा कि 2 मई के नतीजों के बाद आप मेरे पिछले ट्वीट पर बात कर सकते हैं। बता दें कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल के चनावों में भारतीय जनता पार्टी दहाई के आंकडे से आगे नहीं बढ पाएगी। उन्होंने कहा कि देश के किशोर लोकतंत्र को बचाने के लिए पश्चिम बंगाल का चुनाव बेहद अहम है। किशोर ने तृणमूल कांग्रेस के स्लोगन और सीएम ममता बनर्जी के फोटो को भी शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने टीएमसी का नारा भी लिखा. बंगाल को केवल उसकी  बेटी पर भरोसा है। किशोर ने कहा कि बंगाल की जनता अपने संदेश के लिए तैयार है। बताते चलें कि इससे पहले प्रशांत किशोर ने पिछले साल 21 दिसंबर को ट्वीट करके कहा था कि अगर बीजेपी , बंगाल चनावों में दहाई का आंकड़ा पार कर जाएगी , मैं ट्विटर छोड़ दूंगा। बता ...

बरकत और बर्बादी का मफ़हूम

  एक हदीस के मुताबिक़ हर रोज़ जब सूरज निकलता है तो दो फ़रिश्ते अल्लाह से दुआ करते हैं कि ऐ अल्लाह अपनी राह में खर्च करने वालों को बरकत दे और कंजूसी करने वालों को बर्बादी। लेकिन इस दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं , जो अल्लाह की राह में खर्च करते हैं , फिर भी वे परेशान रहते हैं और कंजूसी से काम लेने वाले ऐश करते हैं। ऐसा क्यों है ? जवाब : आप जिस हदीस की बात कर रहे हैं , वह बुख़ारी और मुस्लिम में इस तरह मौजूद हैहज़रत अबू हुरैरा से रिवायत है कि आप (सल्ल.) ने फ़रमाया : हर दिन जब शुरु होता है तो दो फ़रिश्ते नाज़िल होते हैं। उनमें से एक दुआ करता है कि ऐ अल्लाह ख़र्च करने वालों को बरकत दे और दूसरा बददुआ करता है कि ऐ अल्लाह कंजूस के हिस्से में बर्बादी रख दे। इसी मफ़हूम की कई और हदीसें भी हैं । कुरआन में भी कई आयतें इस मफ़हूम को पेश करती हैं- जो कुछ तुम ख़र्च कर  देते हो उसकी जगह वही (अल्लाह ही) तुम्हें और देता है। (क़ुरआन , 34:39) सवाल करने वाले भाई को इस हदीस को समझने में यह ग़लतफ़हमी हुई है कि उन्होंने बरकत और बर्बादी को माल व दौलत तक महदूद कर दिया है। जबकि बरकत का मफ़हम सिर्फ माल व...

इस्लाम में अज़ान देने वालों की बड़ी अहमियत है

  इस्लाम की बुनियाद जिन पांच चीज़ों पर है इनमें से एक अहम चीज़ और सुतून नमाज़ है। इसकी अहमियत के लिए इतना ही काफी है कि रसूले करीम ने इस्लाम और कुफ्र के बीच में पहचान के लिए नमाज़ ही को निशानी बताया है यानि नमाज़ पढ़ने वाला मुसलमान और न पढ़ने वाले को कुफ्र करने वाला फ़रमाया है। बात यह है कि जो चीज़ जितनी अहम होती है उसके साथ बहुत सी और लाज़िम (ज़रूरी) बातें जुड़ी होती हैं। नमाज़ के लिए ज़रूरी चीज़ों में एक अज़ान भी है , इसके ज़रिए अल्लाह और रसूले अकरम का नाम बुलंद किया जाता है। अपने ईमान की ग़वाही दी जाती है और इसका खास मक़सद ईमान वालों को नमाज़ की तरफ़ बुलाना है। अज़ान के ज़रिए रोज़ाना पांच बार यह ऐलान किया जाता है कि तुम्हारी कामयाबी किस चीज़ में है , रोज़ाना पांच बार अपने ईमान को ताज़ा करने की दावत दी जाती है। अल्लाह सबसे बड़ा है का नारा बुलंद किया जाता है। इस बात की गवाही दी जाती है कि रसूले करीम अल्लाह के रसूल हैं और यही अज़ान ख़त्मे नबूवत का ऐलान भी है क्योंकि इस अज़ान को क़यामत तक बुलंद किया जाना है। अगर नबी-ए-करीम के बाद किसी और नबी के आने का होता तो क़यामत तक के लिए इस अ...

रसूल की बात मानना

  रसूल हज़रत अब्दुल्लाह इब्ने उमर (रजि.) कहते हैं कि नबी (सल्ल.) मुझे बैतुलमाल (राज्य कोष) से कुछ देते तो मैं आपसे अर्ज करता कि जो मुझसे ज्यादा तंगहाल हो , उसे दे दीजिए। (एक बार) नबी (सल्ल.) ने फ़रमाया : जो कुछ दिया जा रहा है , ले लो , उसे अपने क़ब्ज़े में करो। जब तुम्हारे पास माल आए और इस प्रकार आए कि तुमने मांगा न हो , तो ऐसे माल को ले लो , अपने क़ब्जे में करो। फिर चाहे खुद खाओ या सदक़ा कर दो , और जो माल तुम्हें न मिले , उसका लालच न करो। हज़रत सालिम (रजि.) जो इब्ने उमर के बेटे हैं , कहते हैं : यही वजह थी कि अब्बा जान कभी किसी से कोई चीज़ नहीं मांगते थे , और _ यदि कोई बगैर मांगे देता तो उसे ले लेते थे , वापस नहीं करते थे। (हदीस : बुख़ारी , मुस्लिम) व्याख्या : इस हदीस में जो बातें बयान की गई हैं , वे है : 1. बिना मांगे और बिना किसी लालच के यदि कोई कुछ देना चाहे तो ना-नुकुर नहीं करना चाहिए। 2. लेकिन अगर दिल में कोई ऐसी चाह हो और उसकी उम्मीद भी हो कि फ़लां व्यक्ति मुझे माल देगा , ऐसी हालत में यदि उसकी ओर से कुछ आए तो न लेना चाहिए। बच्चों को सलाम करना हज़रत अनस (रजि.) के एक शागिर्द ने...