सांचौर में बढ़ती चोरी-लूट की वारदात के विरोध में चल रहे धरने को व्यापारियों ने 11वें दिन किया धरना समाप्त ।

 


        सांचौर। चोरी-लूट की वारदात को लेकर एसडीएम कार्यालय के आगे चल रहा धरना 11वें दिन वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई व अधिकारियों के आश्वासन पर समाप्त कर दिया। वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने व्यापारियों को जल्द ही चोरी व लूट के मामले में खुलाया करने का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार पिछले 11 दिनों से धरना व 4 दिनों से भूख हड़ताल कर आंदोलन कर रहे थे। रविवार को व्यापारियों ने मुंह पर काली पट्टी बांध विरोध जताया। जिसमें पुलिस उनके आंदोलन को हर हाल में खत्म करना चाहती है, जिसे वह सहन नहीं करेगें। इस दौरान महासंघ के अध्यक्ष हरीश पुरोहित ने कहा कि पुलिस अनशनकारी के जाब्ते के साथ आकर व्यापारियों के साथ मारपीट की जो निंदनीय है। वहीं दूसरी ओर समस्त व्यापार महासंघ के भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारियों को शनिवार देर रात को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद हुए घटनाक्रम को लेकर धरना स्थल पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिसमें एक तरफ पुलिस की कार्यवाही के विरोध में नारेबाजी हो रही थी, वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों द्वारा पुलिस के पक्ष में वह व्यापारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं कुछ लोगों ने व्यापारियों के खिलाफ देर रात्रि टेंट मंगवाकर धरना शुरू कर दिया। जिसमें मिलावट खोरी, अतिक्रमण सहित अन्य मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया। व्यापारियों के खिलाफ शुरू हुए धरने में शामिल लोगों ने उपभोक्ता संरक्षण मंच के तत्वधान में उपखंड अधिकारी के निवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा। वहीं दूसरी दिन वन मंत्री सुखराम बिश्नोई के हस्तक्षेप के बाद रविवार शाम को धरना स्थगित हो गया। मामले में एक एएसआई विशाल कुमार, हैंड कांस्टेबल रूपाराम और रामेश्वर को लाइन हाजिर किया गया। इनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू होगी। रविवार को हुई वार्ता में व्यापारियों को आश्वस्त किया गया कि मंत्री सुखराम की निगरानी में जांच की जाएगी और पुलिस स्टाफ दोषी पाया जाता है तो उसे निलंबित किया जाएगा। इसके अलावा व्यापारियों को यह भी कहा गया कि उनकी सहमति से ही सक्षम अधिकारी से प्रकरण की जांच करवाई जाएगी। मंत्री के आश्वासन पर व्यापारियों ने सहमति जताते हुए धरना स्थगित कर दिया। मंत्री ने ज्यूस पिलाकर व्यापारियों से अनशन समाप्त करवाया। इससे पूर्व सीआई अरविंद कुमार पुरोहित को भी लाइन हाजिर किया जा चुका है और एसआई दुर्गाराम को निलंबित करने के साथ लाइन हाजिर किया गया।

Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है