परीक्षार्थियों को निःशल्क यात्रा कराने के लिए 11 करोड जारी, प्रवेश पत्र दिखाकर कर सकेंगे बसों में यात्रा

 

        जयपुर। राज्य में परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा करवाने पर सरकार 11 करोड़ रुपए खर्च करेगी। सरकार ने यह राशि रोडवेज को जारी कर दी है। अब आगामी भर्ती परीक्षाओं में राज्य के निवासी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र दिखाकर रोडवेज की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे। इससे पहले भी सरकार विभिन्न भर्तियों में इंटरव्यू वाले अभ्यर्थियों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा दे रही थी। वहीं, महिला दिवस व रक्षाबंधन पर महिलाओं को निःशुल्क यात्रा कराई जाती है। विकलांगों, गंभीर मरीजों सहित विभिन्न 38 श्रेणियों में निःशुल्क यात्रा या किराए में कुछ छूट भी सरकार दे रही है। निःशुल्क यात्रा व छूट पर सरकार सालाना कुछ लगभग 140 करोड़ रुपए खर्च करेगी। रोडवेज ने भेजा था प्रस्तावः यूपीएससी, आरपीएससी और राज्य अधीनस्थ सेवा की परीक्षा के अभ्यर्थियों को बसों में निःशुल्क यात्रा कराने के लिए रोडवेज ने कुछ समय पहले ही सरकार को सालाना 11 करोड़ का प्रस्ताव भेजा था।

Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है