समाजसेवी आर्किटेक्ट डॉ. माल्या को ग्लोबल एक्सीलेन्स अवार्ड 2020

 


        जयपुर। समाज सेवा व दिव्यागों के लिए कार्य कर रहे झालावाड़ के सामर्थ्य सेवा संस्थान द्वारा समर्पण संस्था केसंस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या को 'लाइफटाइम एचीवमेंट सामर्थ्य ग्लोबल एक्सीलेन्स अवार्ड 2020' से नवाजा गया। डॉ. माल्या को यह सम्मान जयपुर के आरएएस क्लब में आयोजित एक समारोह में समर्पण संस्था द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुख्य अतिथि नगर निगम भरतपुर के महापौर अभिजीत कुमार के साथ विशिष्ट अतिथि एवन टीवीचेयरपर्सन अनिल लोढ़ा , अम्बेडकर वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव अनिल कुमार गोठवाल, सामर्थ्य सेवा संस्थान के संस्थापक चेयरमैन डॉ. रामजी चन्द्रवाल व अन्य अतिथियों ने दिया। समारोह में संस्थान द्वारा लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड के लिए देशभर से केवल चार व्यक्तियों का चयन किया गया जिसमें जयपुर के डॉ. माल्या भी शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि डॉ. माल्या को इससे पूर्व भी उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए अनेक संस्थाएं सम्मानित कर चुकी है।

Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है