31 मार्च तक कार्य प्रारम्भ नहीं होने पर दी जाएगी चार्जशीट - जिला कलेक्टर
झंझुनूं। मनरेगा के 2019-20 के जो कार्य अभी तक प्रारम्भ नहीं हुए है वे 31 मार्च तक चालू करवायें, नहीं तो संबंधित अधिकारियों को चार्जशीट दी जाएगी और कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों और सहायक अभियंताओं को कठोर लहजे में यह बात कही। जिला कलेक्टर खान ने कहा कि अधिकारी सरकारी मशीनरी का पूरा उपयोग ले। अच्छा कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित भी किया जाएगाउन्होंने संबंधित एईएन व विकास अधिकारियों को फील्ड में जाकर कार्य पूरे करवाने के निर्देश दिए। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर उमर दीन खान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति, महात्मा गांधी नरेगा योजना, स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, नवसृजित ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समिति में कार्यालय व्यवस्था, स्टॉफ एवं भवन निर्माण के संबंध में चर्चा करते हुये जिला कलेक्टर ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार स्वच्छता से जुड़े कार्यों की कार्य योजना समुचित ढंग से तैयार करें ताकि इसकी क्रियान्विति पर समुचित परिणाम मिल सकें और जिले में स्वच्छता कार्य आगे बढें। विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन के अनुसार प्रत्येक गतिविधि को टाइम लाइन के अनुसार किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की दिशा में यह चरण अत्यंत महत्त्वपूर्ण है तथा विभिन्न कार्यों के साथ-साथ जन-जागरुकता की गतिविधियां महत्वपूर्ण हैं। बैठक में जिला परिषद के सीईओ जय प्रकाश नारायण ने प्रगति रिपोर्ट से अवगत करवाते हुए बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के दूसरे चरण में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए स्वच्छ भारत मिशन, 15वें वित्त आयोग एवं महानरेगा योजना के कन्वर्जेशन से गांवों में विभिन्न गतिविधियां की जाएंगी। उन्होंने बताया कि ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए सोखता गढ्ढा, मैजिक पिट, लिच पिट, नालियों की सफाई, मरम्मत व निर्माण किया जाना है। सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। सूरजगढ़ में मनरेगा में औसतन मेहनताना कम आने पर भी जिला कलेक्टर नाराज दिखे और विकास अधिकारी को लताडा। बैठक में संबंधित विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।