अजमेर दरगाह में मौलाना आजाद विश्वविद्यालय की ओर से चादर शरीफ हुई पेश
देश की तरक्की, खुशहाली व कौमी एकता के लिए हुई दुआएं
जोधपुर। हजरत ख्वाजा सय्यदना ख्वाजा गरीब नवाज मुईनुद्दीन हसन चिश्ती के 809 वें उर्स के मुबारक मौके पर मौलाना आजाद विश्वविद्यालय जोधपुर के प्रतिनिधिमंडल की ओर से अकीदत की चादर शरीफ और फूल पेश किए गए। मारवाड़ मुस्लिम एज्युकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के सीईओ मोहम्मद अतीक की ओर से भेजी गई इस चादर को लाने वाले प्रतिनिधिमंडल में सोसायटी मैनेजमेंट के मोहम्मद सादिक फारूकी, डॉ. सलीम अहमद, मोहम्मद शफी डीसीबी, वाजिद शेख, मोहम्मद यूसुफ चुंदडीगर, साजिद खान, टीपू सुल्तान व फिरोज खान ने शिर्कत की। चादर शरीफ और दस्तारबंदी प्रोग्राम में अजमेर दरगाहशरीफ के गद्दीनशी गुलाम किबरिया दस्तगीर, उनके पोते आतिफ किबरिया सहित दरगाह से जुड़े कई पदाधिकारी मौजूद रहे। कौमी एकता के प्रतीक व खाजा गरीब नवाज के नाम से दुनिया भर में मशहूर इस दरगाह में मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी व मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी की तरक्की, कामयाबी और देश की खुशहाली, अम्नोशान्ति, कौमी एकता व भाईचारे के लिए दुआएं की गई।