क्या ओवैसी से पूछकर भाजपा में जाते हैं टीएमसी के नेता-वारिस पठान
कोलकाता। एमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान
ने कहा कि टीएमसी के बड़े नेता भाजपा में चले जाते हैं तो क्या वे ओवैसी साहब से
पूछते हैं। वारिस पठान ने कहा कि पश्चिमी बंगाल आने के लिए परमिशन लेनी पड़ेगी? प्रशासन ने एमआईएमआईएम के एक समारोह के
लिए इजाजत नहीं दी, इसको लेकर
प्रवक्ता वारिस पठान ने पश्चिमी बंगाल की ममता सरकार की आलोचना की। इसके अलावा
वारिस पठान ने कहा कि हमने तो लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा था लेकिन इसके बावजूद
भाजपा 18 सीट जीतकर
चली गई। आगे वारिस पठान ने कहा कि अगर आप में इन पार्टियों को हराने की हिम्मत
नहीं है तो क्या आप हमें बी टीम टीम बोल देंगे। वहीं लेफ्ट और कांग्रेस के साथ
गठबंधन करने के सवाल पर वारिस पठान ने कहा कि हमारी बातचीत अन्य पार्टियों के साथ
भी चल रही है और जेसे ही कोई फैसला होगा हम आप सबको जरूर बताएंगे।