एसएसपी की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

 


गिर्राज शर्मा बने ब्लॉक अध्यक्ष

सुकेत। स्कूल शिक्षा परिवार रामगंजमंडी द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला एवं निर्वाचन समारोह में रामगंज मंडी तहसील के निजी स्कूल संचालकों ने सर्वसम्मति से गिर्राज शर्मा को अध्यक्ष चुना। प्रदेश आईटी सेल प्रभारी जरीफ अहमद खान ने बताया कि प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में रघुकुल नंदन गौतम ने विद्यालय संचालकों को 1 सप्ताह में उनकी समस्या का समाधान करने का विश्वास जताया नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष डॉक्टर अशरफ बैग ने स्कूल संचालकों को उच्चतर शिक्षा के लिए मोटिवेट किया। विद्यालय के साथ-साथ महाविद्यालय का संचालन प्रारंभ करने के लिए जोर दिया। बेग ने कहा कि रामगंज मंडी तहसील में केवल एक ही प्राइवेट कॉलेज है। निजी संचालकों को स्कूल के साथ- साथ महाविद्यालय भी संचालित करना चाहिए, जिला अध्यक्ष ने 21 मार्च 2021 को प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा के जन्मदिवस पर विशाल रक्तदान शिविर लगाने की घोषणा भी की। प्रदेश संगठन सचिव नरेश शर्मा ने बोर्ड एग्जाम के बाद ही लोकल परीक्षा लेने पर शिक्षा सचिव को पत्र लिखने की बात कही। इसी कड़ी में संभागीय महासचिव राजेंद्र धानिया ने शिक्षा के साथ सामाजिक कार्य जिसमें रक्तदान का कार्य भी संगठन द्वारा प्रारंभ करने पर जोर दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी हंसराज गौतम एवं संभागीय उपाध्यक्ष कीर्तिवर्धन गौतम को चुनाव प्रभारी बनाकर चुनाव को लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न करवाने की जिम्मेदारी दी गई जिसे उन्होंने पूर्ण रूप से निभाते हुए सभी संचालकों से राय मशवरा कर एकमत होकर गिर्राज शर्मा को ब्लॉक अध्यक्ष घोषित किया। ब्लॉक प्रभारी के रूप में श्रीमती सुलेखा शर्मा को मनोनीत किया गया। अंत में ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा सभी संचालक बंधुओं को आभार प्रकट कर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का विश्वास जल्द दिलाया। इस अवसर पर रामगंज मंडी के सभी सेक्टर के स्कूल संचालक जिसमें रामगंज मंडी से विवेक त्रिवेदी जयंत राठौर, गौरव नामदेव, रामलाल मीणा रमेश मीणा उंडवा, मुकेश मीणा, सूर्यकांत सक्सेना ,जावेद खान, ब्रह्मानंद कराड, लोकेश शर्मा, रीना शर्मा ,सातल खेड़ी सेक्टर से नाथू लाल महावर, कमलेश शर्मा, लाखनजी भवानी शंकर शेरावत, सुकेत से श्यामलाल कुमावत, आशीष शर्मा धीरज भार्गव, एडविन सर मोडक सेक्टर से हेमंत, हरि सिंह किराड, रफीक पठान, भूपेंद्र श्रृंगी सहित कई स्कूल संचालक उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है