मुख्य सचिव ने ली वीसी, कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम संबंधी दिए निर्देश
बारां। मुख्य सचिव राजस्थान निरंजन आर्य ने शनिवार को प्रदेश के समस्त जिलों में कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम की विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा करते हुए कोविड वैक्सीनेशन के आगामी चरण में वरिष्ठ नागरिकों के वैक्सीनेशन संबंधी गाईडलाइन के तहत निर्देश दिए गए। वीसी के माध्यम से कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत शेष रहे राजस्व कार्मिकों, पुलिस, होमगार्ड, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन करवाने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में 60 वर्ष से अधिक की आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 से 60 वर्ष के कोमोरबिड व्यक्तियों का वैक्सीनेशन मार्च 2021 से प्रारंभ करने, सरकारी एवं निजी कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर, वैक्सीनेशन हेतु कोविन 2.0 सॉफ्टवेयर एवं आरोग्य सेतु का उपयोग, वैक्सीनेशन वैन का जिलों के टोल नाकों पर फी मूवमेंट, कोरोना के नये स्ट्रेन के बारे में आमजन को जागरूक व सजग करने, जिलों में निर्धारित गाईडलाइन के अनुसार वैक्सीनेशन की कार्ययोजना तैयार करने संबंधी निर्देश प्रदान किए गए। जिला मुख्यालय पर वीसी में जिला कलक्टर राजेन्द्र विजय, एडीएम मोहम्मद अबूबक्र, सीईओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा, सीएमएचओं डॉ. संपतराज नागर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामनारायण मीणा, आरसीएचओ डॉ. जगदीश कुशवाह आदि मौजूद थे।