डॉ. कफील खान ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात, हेल्थ फोर ऑल विषय पर हुई चर्चा
जयपुर। गोरखपुर के डाक्टर कफील खान ने शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की और उनसे हेल्थ फोर ऑल (सबके लिये स्वास्थ्य) विषय पर चर्चा की। डॉक्टर ने बताया कि ये कार्यक्रम उन्होंने प्रमुख डाक्टरों के साथ मिलकर शुरू किया है। खान ने एक ट्वीट में कहा, अशोक गहलोत के साथ हेल्थ फोर ऑल के रूप में शुरू की गयी एक पहल पर चर्चा हुई। डॉ. कफील के नजदीकी सूत्रों के अनुसार, खान ने गहलोत से जयपुर स्थित उनके आवास पर भेंट की और उन्हें आयुष्मान भारत, महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ बीमा योजना कार्यक्रमों के लिए बधाई दी। डॉ. कफील ने सीएम के आवास पर जाकर राजस्थान सरकार को स्वास्थ्य बजट पर 3500 करोड़ रुपये के बजट पारित करने पर बधाई दी। वहीं मुख्यमंत्री गहलोत ने स्वास्थ्य क्षेत्र की बेहतरी के लिए डॉक्टर कफील के अनुभव का सदुपयोग करने की इच्छा जताई और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनके उत्पीडन के खिलाफ उनके संघर्ष में पूरी मदद का आश्वासन दिया। डॉ. खान गोरखपुर के बाबा राब राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में 2017 की त्रासदा क बाद सुखिया म आए थे, जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के कारण कई बच्चों की मौत हो गई थी। इस मामले में उन्हें जेल में भी रहना पड़ा था, बाद में उन्हें जमानत मिली था।