जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने मदरसे का किया औचक निरीक्षण
बारां। जिला अल्पसंख्यक प्रोग्राम अधिकारी व कार्यवाहक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आरिफ हसन ने मदरसा अन्जुमन सीनियर सेकेंडरी स्कूल मांगरोल रोड बारां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कोम्बो पैकेट,पाठ्य पुस्तक वितरण, पोषाहार गेहूं चावल की स्थिति वह कोविङ-19 के अनुपालना अनुसार कक्षा में बैठक व्यवस्था देखी गई। सभी कक्षाओं में सोशियल डिस्टेंस वह मास्क की स्थिति सही मिली विद्यालय में हाथ धोने वह सेनेटाइजर की व्यवस्था भी पूर्ण रूप से थी। इस पर निरीक्षण करने आए कार्यवाहक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आरिफ हसन ने संतुष्टि जाहिर की। इस दौरान मदरसे के प्रधान शिक्षा सहयोगी सादिक हसैन व पोषाहार प्रभारी मोहम्मद आबिद देशवाली सहित स्टॉफ के लोग मौजूद रहे।