जीआरपी चौकी इंचार्ज का ट्रांसफर होने पर स्वागत कर दी विदाई
बारा। बारा रेलव स्टशन का जाआरपा चाका क इचाज सत्यनारायण चौधरी का कोटा ट्रांसफर होने पर शहर के युवाओं ने इकबाल रागल क नेतृत्व में गिल फोम जंक्शन पर साफ़ा बाधकर माला पहनाकर मुह माठा करवाकर स्वागत कर उनका विदाइ दा। इस दारान इकबाल रागल, सद्दाम हुसन, शाएब अख्तर, डना खान, इरफान खान, अब्बू भाई, शाकिर नदीम, अल्फेज़ आदि ने उपस्थित रहे।