रकमा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशफाक खान की बेटी की शादी धूम-धाम से हुई सम्पन्न



        अन्ता। राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन रकमा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशफाक खान की बिटिया रानी सना खान का विवाह हाजी याकुब साहब देवगढ़ वालो के साहब जादे जनाब वसीम अकरम पुलिस उप अधीक्षक गह मंत्रालय भारत सरकार के साथ होटल मेनाल रेजीडेंसी में पीरे तरीकत सज्जादा गद्दी नशीन सूफी जाहिद हुसैन हकीमी की सरपरस्ती में धूम- शादी में कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया ने धर्मपत्नी उर्मिला जैन भाया के साथ शिरकत की। इसी के साथ राजस्थान सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री यूनुस खान ,विधायक पानाचंद मेघवाल, कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी ,जेएलएन ग्रुप के निदेशक डॉक्टर आजम बेग, रिटायर्ड सीनियर साइंटिस्ट डॉक्टर नासिर खान.उप मख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आजम खान,न्यायिक मजिस्ट्रेट शारिक खान,न्यायिक मजिस्ट्रेट शाहिस्ता लोदी, आर.ए. एस.ताहिर खान, खेड़ली तंवरान के शाही परिवार से ठाकुर अभय सिंह,कंवर गिरिविजय सिंह,चीफ इंजीनियर अब्दल नासिर साहब, बारां जिला प्रमख नन्दलाल समन, पूर्व जिला प्रमुख भरत मारन,अन्ता नगर पालिका चेयरमैन मुस्तफा खान, वायस चेयरमैन पटेल चंद्र प्रकाश मीणा,मोहम्मद हनीफ खान (अन्नू बाबा), ट्रांसपोर्ट मंत्री के निजी सचिव हाजी हबीब खान, रकमा के महासचिव जाहिद अली एवं प्रदेश भर के रकमा पदाधिकारी और एनटीपीसी के समस्त अधिकारी कर्मचारी और खान परिवार के समस्त रिश्तेदारों ने और कोटा बारां .अन्ता के समस्त गणमान्य लोगों ने शिरकत कर दुल्हा-दल्हन को नेक दआओं से नवाजा। निकाह की तकरीबात शहर काजी नोताडा सज्जादा सफी आरिफ हसैन हकीमी ने सम्पन्न करवाई।

Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है