दरगाह हजरत गेबनशाह र.अ. का सालाना उर्स मुबारक मनाया गया

 



        सांचौर। मदरसा अहले सुन्नत नुरूल इस्लाम बेहलिमों के वास सांचौर में दरगाह हजरत गेबनशाह र.अ. का सालाना उर्स मुबारक 28 फरवरी रविवार को मनाया गया। मदरसा अहले सुन्नत नुरूल इस्लाम के बच्चों के द्वारा कुरआनख्वानी की शाम को ईशा नमाज के बाद मेहफिले मिलाद रखी गई। नातखां बुलबुले बागे मदीना शायरे इस्लाम कारी मोहम्मद इरफान मुबल्लिग सुन्नी दावते इस्लामी ने बेहतरीन अन्दाज में नातें सुनाई। शाही जामा मस्जिद के पेश ईमाम हाफिज मोहम्मद आरिफ साहब ने खिताब कर लोगों को नसीहत दी, नमाज पढ़ो व सच्चाई की राहे इख्तियार करो। अल्लाह हमेशा सच्चों के साथ है। संदल की रस्म अदा कर आखिर फातेहा कुल शरीफ पर जलसे का इख्तीताम हुआ। इस मौके पर ठेकेदार ईकबाल खां, ठेकेदार बरकत खां, खैरूद्दीन रिजवी, मिस्त्री पपू भाई, डॉ. ईमाम खां, डॉ. लतीफ खां, डॉ. नजीर खां, सलीम खां दईया, ईमाम खां पठान, हारून भाई पापडी वाले, ठेकेदार हाजी अब्दुल खां, ठेकेदार ईशाक खांअल्लाउद्दीन खां, मोहम्मद सईद भाई, शमशेर खां, हमीद खां लौहार, मुराद खां पठान, निसार खां दईया, मेहबुब खां दईया, मेमण समीरभाई, मोहम्मद जुनेद, आसिफ भाई, मुस्तफा भाई, जाकिर भाई, तौफिक भाई, शाहीद फोटोग्राफर, रमजान खां लौहार सहित कई लोग मौजूद थे।

Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है