सभी राजस्व अधिकारी आमजन से जुड़े मुद्दों का संवेदनशील होकर समयबद्ध निस्तारण करें - जाकिर हुसैन

 


राजस्व अधिकारियों की बैठक में बोले जिला कलक्टर, बैठक में भारतमाला प्रोजेक्ट के साथ साथ राजस्व से जुड़े हुए मुद्दों की समीक्षा कर लंबित मामलों का समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश

            हनुमानगढ़ जिले के सभी राजस्व अधिकारी आमजन से जुड़े जितने भी मुद्दे हैं उनका संवेदनशील होकर समयबद्ध निस्तारण करें। ताकि ना उन्हें परेशानी आए और ना ही आमजन कोये कहना है जिला कलक्टर जाकिर हुसैन का जो बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। जिला कलक्टर ने बैठक में राजस्व से जुड़े मुद्दों के अलावा भारतमाला प्रोजेक्ट और कोरोना वैक्सीनेशन का भी रिव्यू किया। भारत माला प्रोजेक्ट का रिव्यू करते हुए जिला कलक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस प्रोजेक्ट को प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक प्राथमिकता के साथ रिव्यू किया जा रहा है। राज्य के मख्य सचिव के भी दो डीओ लेटर आ चके हैंलिहाजा इसमें अपक्षित प्रोग्रेस लाई जाए। भारतमाला के बचे हए पेमेंट करने हैं। जो लोग भगतान नहीं ले रहे उनके म्यटेशन दर्ज करें और ज्यादा से ज्यादा जमीन का कब्जा दिलवाएं। कोरोना वैक्सीनेशन के ततीय चरण को लेकर सफल बनाने को लेकर कहा कि ये कार्य चनाव की तरह है। हालांकि मतदान के दिन छटी होती है और वोटर्स को भी राजनीतिक पार्टियां वोट देने के लिए प्रेरित करती है। लेकिन हमें बिना छुट्टी के लोगों को टीकाकरण को लेकर प्रेरित करना हैराजस्व के मामलों को लेकर कहा कि राजस्व मामलों के निस्तारण में संवेदनशील रह कर उनका निस्तारण करें। मख्यमंत्री और राजस्व मंत्री ने पिछले दिनों ली वीसी में जिन मद्दों की समीक्षा की थी। उनका जल्द से जल्द निस्तारण करें ताकि किसी भी राजस्व अधिकारी को दिक्कत ना आए। गैर खातेदारों के मामलों का 10 दिन में निस्तारण को लेकर कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि अब ना कोई चुनाव है ना ही कुछ और। लिहाजा अब केवल राजस्व मामलों के निस्तारण पर ही खुद को कंसन्ट्रेट करें। साथ ही कहा कि आगामी राजस्व बैठक में एजेंडे को देखकर और पूरी तैयारी के साथ आएं। साथ ही वाट्सअप ग्रुप पर भी जो मैसेज भेजे जाते हैं उन्हें देखें और उनका निस्तारण करें। जिला कलक्टर ने बैठक में भूराजस्व अधिनियम की धारा 136, आरटी एक्ट की धारा 251 , धारा 212 के तहत विचाराधीन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए पेंडिंग मामलों का प्राथमिकता के साथ समयबद्ध निस्तारण को लेकर दिशा निर्देशित करते हुए कहा कि इन तीनों मामलों में आगामी 15 दिनों में प्रोग्रेस आनी चाहिए ।इनके अलावा जिला कलक्टर ने सीमा ज्ञान, नामांतरकरण, डीआईएलआरएम प्रोजेक्ट, भू-राजस्व वसूली, गैर खातेदारी के प्रकरण, पीएलपीसी प्रकरण राजस्व काश्तकारी अधिनियम की धारा 251, हाइकोर्ट में पेडिंग मामलों की समीक्षा करते हुए पेंडिंग मामलों का जल्द निस्तारण करते हुए कहा कि इन सब मामलों की क्लोज मॉनिटरिंग राजस्व मंत्री और मुख्यमंत्री के स्तर पर हो रही है। लिहाजा समयसीमा में इनका निस्तारण करें। बैठक में नई ग्राम पंचायतों को भूमि आवंटन को लेकर भी समीक्षा की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक असीजा ने राजस्व और भारतमाला प्रोजेक्ट से जुड़े हुए मुद्दों को बैठक में एक-एक कर रखा। बैठक में जिला कलक्टर जाकिर हसैन के अलावा एडीएम अशोक असीजा. एसडीएम हनुमानगढ कपिल यादव,एसडीएम संगरिया रमेश देव, एसडीएम नोहर सुश्री श्वेता कोचर, एसडीएम पीलीबंगा सुश्री प्रियंका, एसडीएम रावतसर श्रीमती शिवा चौधरी, एसडीएम भादरा जयसिंह, एसडीएम टिब्बी मांगीलाल, एसीएम भादरा सत्यनारायण सुथार, तहसीलदार भादरा जय कौशिक, टिब्बी तहसीलदार श्याम बेनीवाल, पीलीबंगा तहसीलदार विनोद कुमार, रावतसर तहसीलदार हरीकिशन मीना, तहसीलदार नोहर ओमप्रकाश, नायब तहसीलदार हनुमानगढ दानाराम, नायब तहसीलदार संगरिया विवेक चौधरी के अलावा कलेक्ट्रेट के कार्यालय अधीक्षक बृजमोहन सोखल. राजस्व शाखा प्रभारी कपिल कमार समेत अन्य उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है