कोरोना वक लक्ष्य अर्जित किया जाए - शाले मोहम्मद
सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे।
पाली। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद द्वारा मंगलवार को एक दिवसीय दौरे के दौरान जिले के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में ली। बैठक का केन्द्र कोविड़ वैक्सीनेशन, मिशन इन्द्रधनुष, कृषि एवं पंचायतीराज योजनाएं, ग्रामीण विकास, शिक्षा, सिंचाई, उद्योग, विद्युत विभाग की योजनाएं रही। जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन के लिए चलाई जा रही योजनाओं का व्यापक प्रसार कर जरूरतमंद व्यक्ति को योजनाओं से लाभांवित करने के लिए अधिकारी टीम भावना से समन्वित प्रयास करे। प्रभारी मंत्री ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं में जिले को आवंटित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर आमजन को राहत पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में जरूरतमंद व्यक्ति योजना का लाभ लेने में वंचित नहीं रहे इसके लिए ब्लॉक स्तर पर भी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करना जरूरी है। कोविड़ को लेकर वर्तमान में हुई प्रगति की जानकारी देते हुए सीएमएचओ द्वारा वैक्सीनेशन की द्वितीय खुराक में 82 प्रतिशत लोगों को टीका लगाए जाने की बात कहीं गई। जिस पर मंत्रीजी द्वारा नियत समय में शतप्रतिशत टीकाकरण करवाने की दिशा में निर्देश दिए। मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना का समुचित लाभ लोगों तक पहुंचे एवं निजी लेबोरेटरी व निजी मेडिकल दुकानों के पिरिशक्रिसन लिखने वाले चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ प्राप्त हो रही शिकायतों का निस्तारण कर डॉक्टरों को बाहर से दवाई न लिखने के लिए पाबंद करने के निर्देश देने के साथ ही प्रतिमाह पीएचसी व सीएचसी निरीक्षण निगरानी का एक्शन प्लान बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी ग्रीष्म ऋतु में जिले में पेयजल की पुख्ता व्यवस्था की जाए। आवश्यकता पड़ने पर गांव-ढाणी में टैंकरों के माध्यम से पानी सुलभ कराया जाए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को कंटीजेंसी प्लान तैयार कर जिला कलक्टर की अनुमति से लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए भरसक प्रयास पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जवाई बांध में पानी की उपलब्धता पर किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिया गया। गर्मी के समय आमजन को नियमित रूप से पेयजल मुहैया करवाने के कार्य को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक गांव में मनरेगा कार्य चलाना है। मुख्यमंत्री की सोच है कि लोगों को उनके घर के पास ही काम मिल जाए। जितने भी काम सरकारी योजनाओं में चल रहे है उन्हें निर्धारित समयावधि में पूर्ण करे। मनरेगा में कार्य में भी औसत मजदूरी जिले के लोगों को मिले एवं मजदूरी का भुगतान भी समय पर किया जावे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभाग की योजनाओं की सही एवं पूरी जानकारी लेकर बैठक में हिस्सा ले। पद रिक्त हो सकते है परंतु विभागीय लक्ष्य हर हाल में अर्जित करने होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय, सम्पर्क पोर्टल एवं जनसुनवाई में आने वाले आमजन की ग्रीवीनेंस का समय पर निराकरण करना अति आवश्यक है इसमें कोताही नहीं बरती जाए। वन विभाग के प्रकरणों, शिकायत निस्तारण व पोर्टल पर पेडेंसी को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए। जनता की समस्याओं का तुरंत निपटारा होना जरूरी है ताकि प्रार्थी को समय पर राहत मिल सके। नरेगा के क्षेत्र में हुए मजदूरी के उचित भुगतान एवं कार्य की मंत्री महोदय द्वारा सराहना की गई।