बुखार खांसी जुकाम के मरीजों को घर पर ही पहुंचाई मेडिकल किट



भरतपुर: भरतपुर प्रशासन द्वारा कोविड-19 की दूसरी लहर से बचाव हेतु आमजन को जागरूक करने एवं आई एल आई के रोगियों का डोर टू डोर सर्वे अभियान चलाकर चिन्हित किया गया और उनको घर पर ही दवा दी गई। भरतपुर नगर निगम  वार्ड नंबर 2 के अंतर्गत नोडल अधिकारी अधिकारी द्वारा गठित टीम में मुकेश चंद शर्मा बीएलओ, आशा सहयोगिनी मिथिलेश, स्वास्थ्य मित्र कलुआ खां, एवं प्रवेश कुमारी जीएनएम द्वारा घर-घर संपर्क कर जन सामान्य को कोरोना से बचाव कैसे मास्क लगाना बार बार साबुन से हाथ धोना एवं बेवजह घर से निकलना आस पड़ोस में साफ सफाई रखना आदि के बारे में जानकारी दी गई। टीम द्वारा मास्क वितरण एव जागरूकता पोस्टर भी चस्पा किए गए। 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं को कोविड19 वैक्सीनेशन का टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया गया।समस्त वार्ड वासियों ने उपरोक्त टीम वर्क को सराहा एवं टीम का पूरा पूरा सहयोग दिया।

Popular posts from this blog

इस्लामिक तारीख़ के नायक : पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु

दुआ के कबूल होने का वक्त और जगह

तिजारत में बरकत है