पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया के द्वारा वितरण किये ईद किट व राशन किट।
बारां। रिहाब इंडिया फाउंडेशन की ओर से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया बारां इकाई के केडरों द्वारा गरीबों व जरूरतमन्द लोगों को राशन किट व ईद किट तकसीम किये गए।
संगठन के जिला सचिव मोहम्मद असलम ने बताया की रिहाब इंडिया फाउंडेशन हर साल रमजान के मौके पर गरीबों व जरूरत मन्दो की मदद करता है। जिलाध्यक्ष मोहम्मद आलम ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते सभी जगह लोकडाउन लगा हुआ है। साथ ही रमजान का मुबारक महीना भी चल रहा है। रिहाब इंडिया फाउंडेशन की जानिब से यह किट समाज के गरीब व जरूरत मन्दो को दिए गए। इस किट में राशन सामग्री 10 kg आटे का कट्टा ,घी, तेल, चावल, शक्कर, दाल, सिवइयाँ ड्राईफ्रूट, आदि। इस अवसर पर पॉपुलर फ्रंट के द्वारा भी ईद किट तकसीम किये। ताकि कोई भी गरीब मुस्लिम ईद की खुशी से महरूम नही रहे। इस कार्यक्रम में अख्तर हुसेन , हलीम कारपेंटर, शाहिद भाई, वसीम शेख, जाकिर आदि मौजूद थे।